झारखंड » गुमलाPosted at: अप्रैल 09, 2025 बड़ती गर्मी को देखते हुऐ घाघरा वीडियो दिनेश कुमार ने पेयजल समस्या को लेकर दो नंबर जारी की है

पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
घाघरा/डेस्कः- प्रखंड कार्यालय घाघरा के परिषर में पेयजल से संबंधित शिकायत एवं इसके निराकरण को लेकर बीडीओ दिनेश कुमार द्वारा कंट्रोल रूम की ब्यवस्था की गई. इतना ही नही उक्त कंट्रोल रूम में दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है और उनका मोबाइल नम्बर भी जारी किया गया है. इनमें संदीप कुजूर मो. नम्बर 6205867041एवं स्वैब अख्तर मो. नम्बर 7992405933 जारी किया गया है. इस ब्यवस्था को बहाल करने से पूर्व जिला परिषद सदस्य, पंचायत के सभी मुखिया, जलसहिया एवं कर्मियों की बैठक बीडीओ दिनेश कुमार द्वारा आयोजित की गई और सभी जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि पेयजल की समस्या का आकलन कर समाधान हेतु कार्य करे. इसके तहत चापानल, जलमीनार एवं पाइप लाइन से पेयजलापूर्ति शामिल है. *इधर जिला परिषद सदस्य सतवंती देवी ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में ही हर घर नल जल योजना के तहत पेयजलापूर्ति हेतु 50 प्रतिशत घरों में अब तक कनेकशन नही दिया गया है जिससे घाघरावासियों को पेयजल हेतु भटकना पड़ता है. मौके पर कई मुखिया ने जलमीनार के खराब होने की बात बताई.