झारखंड » गुमलाPosted at: अप्रैल 10, 2025 भरनो में तेज आंधी-तूफान में एक झोपडीनुमा होटल के छप्पर में गिरी विशालकाय पीपल पेड़ की डाली
प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो बस्ती स्थित बाजार टांड़ में गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में बाजार लगते ही अचानक दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और जोरदार आंधी तूफान चलने लगा साथ बूंदा बांदी भी करने लगा जिस कारण बाजार में आये लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई.तेज हवाओं के कारण सभी दुकानदारों के लगाए गए तिरपाल उड़ने लगे सभी अपने दुकानों को संभालने में परेशान हो गए.इधर बाजार टांड़ के बीच मे वर्षों से लगे एक विशालकाय पीपल की विशालकाय डाली तेज हवाओं के कारण गिर गया. पेड़ के नीचे एक होटल समेत कई छोटे छोटे दुकान लगे थे डाल गिरने की आहट से सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें समेट कर जान बचाकर भागा नही तो बड़ा हादसा हो सकता था.उक्त पीपल पेड़ के नीचे खड़ी एक स्कूटी की आंशिक क्षति हुई.जबकि झोपडीनुमा होटल संचालक के झोपडी क्षतिग्रस्त हो गया.यह होटल हेटटोली निवासी सुकरा उरांव का है,जिसका समान क्षतिग्रस्त हुआ है.इसके अलावे भी अन्य जगहों पर आंधी तूफान से लोगों को नुकसान पहुंचा है.