न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: वित्त मंत्रालय ने जून 2024 के महीने के लिए डिवोल्यूशन अमाउंट के अलावा राज्यों को टैक्स डिवोल्यूशन अमाउंट के अलावा राज्यों को टैक्स डिवोल्यूशन की एक अतिरिक्त इंस्टॉलमेंट जारी करने का फैसला लिया है. दोनों को मिलाकर चालू महीने में 1,39,750 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. राज्य सरकारें इससे कैपिटल स्पेंडिंग में तेजी लाने में सक्षम होंगी.
राज्यों को टैक्स डिवोल्यूशन के लिए अंतरिम बजट 2024-25 में 12,19,783 करोड़ रुपए का प्रावधान था. 10 जून, 2024 तक इस रिलीज के साथ राज्यों को हस्तांतरित कुल राशि (वित्त वर्ष 2024-25 के लिए) 2,79,500 करोड़ रुपए है.
सबसे ज्यादा 25069.88 करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश को मिले
उत्तर प्रदेश को आवंटन के मुताबिक सबसे ज्यादा 25069.88 करोड़ रुपए मिले है. वहीं दूसरा सबसे अधिक आवंटन वाला राज्य बिहार है. बिहार को 14056.12 करोड़ रुपए मिले है. वहीं 10970.44 करोड़ रुपए के साथ मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है. इसके साथ ही झारखंड को 4621 करोड़ रुपए मिले है.
14 इंस्टॉलमेंट में भेजे जाएंगे वित्त वर्ष के दौरान पैसे
वित्त वर्ष के दौरान राज्यों के बीच 14 इंस्टॉलमेंट में केंद्र सरकार द्वारा जुटाए गए टैक्सेज का 41 फीसदी हिस्सा हस्तांतरित किया जाता है.