न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: शहरी क्षेत्र के बोडो के चौधरी कॉम्प्लेक्स में शहनाई बैंक्वेट हॉल में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एकता मंच की पहली बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में सभी वक्ताओं ने सामाजिक एकता पर जोर दिया और इस एकता को हर गांव हर मोहल्ले और हर घर तक पहुंचने का संकल्प लिया. इस बैठक में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले सभी जातियों के लोग मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एकता मंच के द्वारा जिलाध्यक्ष के तौर पर डॉ शैलेन्द्र कु चौधरी को नियुक्त किया गया. यह संगठन राष्ट्र, प्रदेश, जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर गठित की जाएगी. पहली बैठक में विस्तारित टीम का गठन भव्य तरीके से और भव्य आयोजन के साथ बाद में किया जाएगा इसकी तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी.
इस बैठक में प्रमुख रूप से शामिल हुए क्षत्रधारी महथा, भोला चौधरी, लक्ष्मीनारायण महथा, विनोद चौधरी मंच संचालक, गौतम कुमार, अमरेंद्र कुमार चौधरी ऑफिसर कॉलोनी, डॉ रविकांत, दशरथ रविदास मुखिया जी, महेंद्र चौधरी मुखिया जी, दीपक तुरी, गिरधारी महथा, रंजीत कुमार, दिनेश रजक, अनिल चौधरी तिकोडीह, तुषार अभिराज, जयलाल चौधरी, महेंद्र चौधरी, रणधीर पासी, मनोज पासी, विनोद कुमार, संजय चौधरी भीता, सुनील महथा, संदीप कुमार महथा, अमरेंद्र कुमार चौधरी, अनिल महथा, महेंद्र कुमार चौधरी, सकलदेव चौधरी, लखन चौधरी, महेंद्र चौधरी, मनोज पासी, राजेश कुमार चौधरी, राजीव रंजन चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, सुरेश पासवान मौजूद रहे.