न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद तीसरी बार देश में एनडीए की सरकार बनी. नरेंद्र मोदी ने 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. सरकार गठन और मंत्रिमंडल की शपथ के बाद अब देश का 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज यानी 24 जून (सोमवार) से शुरू हो गया है. जिसमें नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ली सांसद पद की शपथ
सत्र के शुरू होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले लोकसभा में सांसद के पद की शपथ ली. उन्हें प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने सांसद की शपथ दिलाई. PM Narendra Modi के सांसद के रुप में शपथ लेने के बाद केंद्रीय कैबिनेट के मंत्री सांसद के रुप में शपथ ले रहे हैं. प्रोटेम स्पीकर ने राधा मोहन सिंह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी को भी सासंद के रुप में शपथ दिलाई
सत्र की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नए संकल्पों के साथ काम 18वीं लोकसभा करेगी. यह नए उत्साह, नई उमंग और नई गति को प्राप्त करने का शुभ अवसर है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव गौरवमय और बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुआ है. यह 140 करोड़ भारतवासियों के लिए गर्व की बात है.
राष्ट्रपति भवन में प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद वे संसद भवन के लिए रवाना हो गए हैं. आपको बता दें कि आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो रहा है.सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलेगा. जानकारी के मुताबिक, सत्र में 2 या 3 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहस का जवाब देंगे.
अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष नियुक्त हुए भर्तृहरि महताब
18वीं लोकसभा के पहले सत्र में आज सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को शपथ लेंगे इसके बाद 26 जून को लोकसभा स्पीकर का इलेक्शन होगा. 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना संबोधन करेंगे. जानकारी के लिए बता दें. BJP (भारतीय जनता पार्टी) के 7 बार के सांसद भर्तृहरि महताब को अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किया गया हैं. वे सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे.
महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर कांग्रेस नाराज
महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने और कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद के सुरेश को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त नहीं किए जाने पर विपक्ष ने नाराजगी जताई है. विपक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रोटेम स्पीकर पद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सुरेश के दावे को नजरअंदाज कर दिया गया है. हालांकि, कांग्रेस का जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि महताब लगातार 7 बार से लोकसभा सदस्य रहे है इसलिए वे इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं. माना जा रहा है कि इस मुद्दे को लेकर संसद में हंगामा होने की संभावना है.
राष्ट्रपति भवन में आज (सोमवार) सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महताब को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाएंगी. 18वीं लोकसभा की कार्यवाही की शुरूआत में कुछ पलों के लिए मौन रखा जाएगा जिसके बाद लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह नवनिर्वाचित सभी सांसदों की सूची सदन के पटल पर रखेंगे. इसके उपरांत संसद में प्रोटेम स्पीकर महताब अपनी पैनल में शामिल 5 सहयोगियों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद लोकसभा में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे पहले सांसद पद की शपथ दिलाएंगे. औऱ उसके बाद क्रमशः कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार (राज्यमंत्री) और राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी.
18वीं लोकसभा के पहले सत्र का शेड्यूल
बता दें, बीते 12 जून (बुधवार) को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी देते हुए बताया था कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. यह सत्र 24 जून से शुरू होकर अगले महीने 3 जुलाई तक चलेगा. जिसमें सत्र के पहले दिन यानी 24 जून (सोमवार) को पीएम नरेंद्र मोदी सहित नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. दूसरे दिन भी चुने गए नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद 26 जून को लोकसभा स्पीकर का इलेक्शन होगा. 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना संबोधन करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सत्र में 2 या 3 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहस का जवाब देंगे.