झारखंडPosted at: अगस्त 07, 2024 सरकारी अस्पतालों में मरीजों से पैसे के उगाही का चल रहा खेल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सरकारी अस्पतालों में रेफर और मरीजों से पैसे के उगाही का खेल चल रहा है. सदर अस्पताल रांची के चिकित्सक और कर्मचारी पर आरोप लगा है. 51 वर्षीय रामजी ताना भगत और उसके परिवार का कहना है कि रांची सदर अस्पताल में आयुष्मान मरीज से पैसे लिए गए. बताया जा रहा है कि पहले रांची सदर अस्पताल के एक चिकित्सक ने रिम्स रेफर कर दिया था. फिर सदर अस्पताल रांची के दूसरे डॉक्टर ने ऑपरेशन किया. लातेहार के मरीज को मामूली हर्निया के ऑपरेशन के लिए रांची आना पड़ा. खून जांच के लिए सदर अस्पताल में भर्ती मरीज से पैसे लिए गए. आर्थिक रूप से कमजोर ताना भगत को अस्पताल से घर जाने तक के पैसे नहीं है. सामाजिक लोगों के दबाव के बाद अस्पताल के कर्मचारी ने पैसे वापस किए. सामाजिक लोगों ने पैसे दिए तब दवा खरीद कर अपने घर जा सकें.