Wednesday, Mar 19 2025 | Time 07:37 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
राजनीति


विकास योजनाओं में सरकार का डिलीवरी मेकैनिज्म फिसड्डी साबित हो रहा: प्रतुल शाहदेव

जनवरी तक बजट की सिर्फ 60% राशि खर्च हुई,2 महीने में 40% राशि की बंदर बांट की तैयारी
विकास योजनाओं में सरकार का डिलीवरी मेकैनिज्म फिसड्डी साबित हो रहा: प्रतुल शाहदेव

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की हेमंत सरकार चुप चाप मार्च लूट की ओर बढ़ रही है. प्रतुल ने कहा 2024 - 25 के बजट में जनवरी तक बजट की राशि का सिर्फ 60% हिस्सा खर्च हुआ था.यानी 2 महीने में 40% राशि खर्च होने की तैयारी है. जबकि नियमों और परंपराओं के अनुसार मार्च में अधिकतम सिर्फ 15% राशि की निकासी हो सकती है. 
 
प्रतुल ने कहा कि सबसे अफसोस जनक स्थिति विकास से जुड़े विभागों की है जहां बड़ी संख्या में राशि अभी तक खर्च नहीं हुई.इसके बंदरबांट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. प्रतुल ने कहा कि पहले से जल जीवन मिशन में फिसड्डी चल रही हेमंत सरकार ने मौजूदा बजट में तो सारी सीमाएं पार कर दी है. फरवरी तक पेयजल विभाग ने योजना और विकास की सिर्फ 10% राशि ही खर्च की है. 4500 करोड़ रुपयों के विभाग के बजट के तुलना में फरवरी तक सिर्फ 438 करोड रुपए खर्च हुए हैं.ऐसी स्थिति में कई पेयजल योजनाएं अटक गए हैं. जल जीवन मिशन के लिए केंद्र सरकार झारखंड सरकार को बहुत बार नसीहत दे चुकी है. अभी भी झारखंड के लगभग लाख घरों में नल से जल नहीं पहुंच पाया है. प्रतुल ने कहा पेयजल विभाग में फरवरी तक सिर्फ 10% राशि का खर्च होना एक आपराधिक मामला है. आम जनों को राहत देने वाले विभाग में इस तरह के लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं हो सकती.अब या तो विभाग में बड़े पैमाने पर सिर्फ मार्च में 90% राशि का खर्च दिखा के लूट करने की तैयारी है या पैसा सरेंडर हो जाएगा. दोनों स्थिति प्रदेश की जनता के लिए विकट है.
 
हर घर में नल योजना में राष्ट्रीय औसत से 25% पीछे है झारखंड
प्रतुल ने कहा कि झारखंड में 62,55,717 घर है. अभी तक सिर्फ 34,19,100 में नल से जल पहुंचा है. जहां इस योजना का राष्ट्रीय औसत 79.79% है.वही झारखंड में इसका औसत सिर्फ 54.66% है. यानि राष्ट्रीय औसत से झारखंड 25% पीछे चल रहा है. राज्य के आज भी 45% घरों में नल से जल नहीं जाता है.प्रतुल ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में इस योजना की स्थिति शर्मसार करने वाली है. अब तक 10 महीना में सिर्फ 1,89,845 घरों में नल से जल पहुंचा है. राज्य सरकार के द्वारा केंद्र से मिले पैसे का यूटिलिटी सर्टिफिकेट नहीं देने के कारण योजना पर ग्रहण लग गया है.
 
प्रतुल ने कहा राज्य सरकार को कड़े कदम उठा कर मार्च में वित्तीय नियम और कानून का कड़ाई से पालन कराया जाए और किसी तरीके से भी सरकार की राशि की बंदरबांट ना हो.हालांकि प्रतुल ने ये भी कहा कि जिस सरकार में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया हो,उससे ऐसी उम्मीद करना बेमानी है. फिर भी भाजपा इस पूरे प्रकरण पर कड़ी नजर रखेगी.
 
 
 
अधिक खबरें
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने नल जल शक्ति मंत्रालय से पूछे सवाल
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 8:27 PM

भारत सरकार ने अगस्त 2019 में राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों की भागीदारी से लागू होने वाले जल जीवन मिशन के तहत सभी ग्रामीण परिवारों को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर निर्धारित गुणवत्ता वाली और पर्याप्त मात्रा में सुरक्षित तथा पीने योग्य नल जल की आपूर्ति का प्रावधान करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह जानकारी केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के राज्यमंत्री वी. सोमण्णा ने राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के द्वारा पूछे गये सवाल के जबाब में राज्यसभा में दिए.

विकास योजनाओं में सरकार का डिलीवरी मेकैनिज्म फिसड्डी साबित हो रहा: प्रतुल शाहदेव
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 6:47 PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की हेमंत सरकार चुप चाप मार्च लूट की ओर बढ़ रही है. प्रतुल ने कहा 2024 - 25 के बजट में जनवरी तक बजट की राशि का सिर्फ 60% हिस्सा खर्च हुआ था.यानी 2 महीने में 40% राशि खर्च होने की तैयारी है. जबकि नियमों और परंपराओं के अनुसार मार्च में अधिकतम सिर्फ 15% राशि की निकासी हो सकती है.

अबुआ राज की भावना के साथ PESA को लागू करने की मांग महासभा ने मंत्रियों और INDIA विधायकों से मिलकर किया
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 6:26 PM

आज झारखंड जनाधिकार महासभा का प्रतिनिधिमंडल कई मंत्रियों व INDIA गठबंधन के विधायकों से मिलकर मांग किया कि राज्य सरकार अबुआ राज की भावना के साथ पूर्ण रूप से PESA लागू करे. इसके लिए झारखंड पंचायत राज अधिनियम, 2001 (JPRA) में संशोधन कर PESA के सभी प्रावधानों को जोड़ने की ज़रूरत है. इसके साथ PESA राज्य नियमवाली के ड्राफ्ट में सुधार की भी ज़रूरत है. महासभा ने JPRA में प्रस्तावित संशोधनों और नियमावली में सुधार के ड्राफ्ट को मंत्रियों व विधायकों को दिया.

बबलू सागर मुंडा के नेतृत्व में चतरा के सैकड़ों लोग हुए JMM में शामिल, केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने दिलाई सदस्यता
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 6:12 AM

आज (18 मार्च 2025) को रांची के हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (कैंप) मे पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन के मार्गदर्शन और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के समक्ष चतरा जिला अंतर्गत बचरा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बबलू सागर मुंडा के नेतृत्व मे सैकड़ों लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के द्वारा सभी लोगों को अंगवस्त्र देकर पार्टी में शामिल किया गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने तुलसी गबार्ड से की मुलाकात, महाकुंभ का पवित्र जल किया भेंट
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 8:50 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की और उन्हें प्रयागराज में हाल ही में संपन्न महाकुंभ से जल (पवित्र जल) से भरा एक कलश भेंट किया. बता दें कि तुलसी गबार्ड अपनी बहु-देशीय यात्रा के तहत भारत आई हैं. उनकी यात्रा का एशिया चरण 18 मार्च को दिल्ली में सुरक्षा अधिकारियों की एक बहुराष्ट्रीय सभा रायसीना डायलॉग में एक संबोधन के साथ समाप्त होगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आमंत्रित किया था.