न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: किसी व्यक्ति के जिंदगी मे शादी का दिन काफी महत्वपूर्ण होता है. लड़का हो या लड़की सभी इस दिन का इंतेजार होता है. यह दिन दूल्हा-दुल्हन के लिए यादगार बन जाए इसके लिए परिवार के लोगों के साथ साथ दोस्त और खुद दूल्हा-दुल्हन बबही काफी मेहनत करते है. आज कल दूल्हा-दुल्हन का स्टेज परफॉरमेंस काफी ट्रेंड में है. उनके इस परफॉर्मेंस से आप उनकी खुशी का अंदाजा लगा सकते है. सोशल मीडिया में एक एस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे दूल्हे को अपनी शादी का बेसब्री से इंतजार है. वह स्टेज तक जाने के लिए भी नहीं रुकता है और मंडप में बैठे-बैठे नाचने लगता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो मे देखा जा सकता है कि दूल्हा बड़ा ही अलबेला डांस कर रहा है. कुछ लोगों को दूल्हा काफी अजीब लग रहा है. वहीं कुछ लोगों को दूल्हा काफी जींद दिल लग रहा है. की लोग तो उसका यह डांस देखकर यह संदेह कर रहे है कि कहीं दूल्हा नशे में तो नहीं है? इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि शादी के कुछ रस्में हो रही है. दूल्हा और दुल्हन मंडप में कुर्सी पर बैठे हुए है. दोनों ही काफी खुश है. लेकिन दूल्हा कुछ ज्यादा ही खुश है. इस बीच दूल्हा अचानक उठ उठ कर नाचने लगता है और अजीब अजीब से रिएक्शन देने लगता है. इसके बाद जब दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने की बारी आती है तब तो वह भागड़ करने लगता है. इतना सब कुछ करने के बाद भी वह रुकता नहीं है. इसके बाद वह अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाता है और दुल्हन को किस भी कर लेता है.