भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के वार्डन की शिकायत पर प्रमुख राजकुमार पाठक, बीडीओ निसात अंजुम, बीपीओ मनीषा टुडू मंगलवार को विद्यालय पहुंचे एवं बच्चियों की सुरक्षा को लेकर विद्यालय के चारों ओर बने चारदीवारी समेत अन्य का निरीक्षण किया. प्रमुख राजकुमार पाठक ने कहा कि वार्डन द्वारा सूचित किया गया था कि असमाजिक तत्व विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं.इसी निहित कस्तूरबा विद्यालय निरीक्षण के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों की बच्चियां पढती है.उनकी सुरक्षा जरूरी है.इस दौरान विद्यालय में बच्चियों की सुरक्षा के लिए विद्यालय के चारों ओर बनी चारदीवारी का भी निरीक्षण किया तथा क्षतिग्रस्त चारदीवारी को दुरुस्त करने तथा असमाजिक तत्वों से बच्चियों की सुरक्षा पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर गांडेय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिठ्ठू पाठक, विद्यालय की वार्डन, शिक्षिका, लेखा सहायक समेत अन्य उपस्थित थे.