विधायक ने मेला में शामिल लोगों से आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मेला का आनंद लेने की अपील
प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के छेन्चा पंचायत अंतर्गत चपरी गांव के मेला टांड़ में मंगलवार से तीन दिवसीय ऐतिहासिक वार्षिक जतरा मेला की शुरुआत हुई. वहीं मेला का उद्घाटन विधायक रामचंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार, मुखिया आशा देवी, मेला समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना और फीता काटकर किया. उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि यह मेला सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को संजोने का भी एक अहम माध्यम है. उन्होंने मेला में शामिल लोगों से आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मेला का आनंद लेने की अपील की. इस ऐतिहासिक मेला में विशेष रूप से गटोरी बुंदिया की मांग देखने को मिली, जो यहां की प्रमुख मिठाई मानी जाती है. स्थानीय लोग और दूर-दराज से आए पर्यटक इस मीठी और स्वादिष्ट मिठाई का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
इसके अलावा, मेला में व्यापारिक स्टॉल्स, पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस जतरा मेला में हजारों लोग जुटने की संभावना है, जो इसे एक ऐतिहासिक अवसर मानकर यहां आएंगे. मेला के आयोजन से स्थानीय समाज में उत्साह का माहौल है और यह पर्व क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. वहीं मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), अनिल सिंह, शिवानंद तिवारी (दीपू), अवधेश मेहरा, रविंदर राम, निजाम अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.