देश-विदेशPosted at: जून 28, 2024 सरकारी नौकरी बता कर ससुराल वालों ने किया शादी, बाद में पता चला दूल्हा करता है ये काम.. पत्नी थाना पहुंच लगाई गुहार

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के बांदा से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है जहां युवती ने अपने ससुराल वालों पर आऱोप लगाया है कि शादी से पहले पति ने खुद को सरकारी नौकरी वाला बताया था पर शादी के बाद पता चला कि वे प्रायवेट गाड़ी का एक ड्राइवर है. इस मामले में पत्नी ने पति समेत ससुराल वालों के 7 लोगों के उपर एफआईआर दर्ज करवा दी है. शिकायतकर्ता का कहना है कि ससुराल वालों ने उसके साथ धोखा दिया औऱ शादी किया है. शादी के पहले ससुराल वालों ने कहा था कि लड़का सरकारी नौकरी करता है साथ ही हरियाणा में मकान और फ्लैट भी है. उसी को सुन कर मेरे परिवार वालों ने उनके साथ शादी कर दी. वहीं शादी के बाद पता चला कि लड़का का कोई नौकरी नहीं है बल्कि वो एक ड्राइवर है. इस बारे में महिला ने ससुराल वालों से पूछा तो उसके साथ मारपीट किया गया. दहेज को लेकर प्रताड़ित किया गया. काफी पहले से सहती आ रही थी पर अब नहीं सहा गया और थाने जाकर शिकायत दर्ज करवा दी. पुलिस ने बताया कि पत्नी ने पति सहित उसके परिवार के 7 सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एफआईआर के अनुसार पीड़िता के न अनुराधा देवी, पति का नाम रवि कुमार, उसके पिता का नाम राकेश कुमार, सास पिंकी देवी समेत सुसराल के सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों उनके साथ दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था और जान से मारने की धमकी भी देता था.