न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Greater Noida के Sector-143 में बदमाशों ने हथियार के बल पर घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, Sector-143 के नजदीक थाना Ecotech-3 इलाके के Saraswati Enclave में देर रात एक परिवार घर बंदकर गोलगप्पे खाने के लिए बाहर गया था. इसी दौरान बदमाशों ने ताला तोड़ घर में घुसपैठी की हैं. जब कुछ देर बाद घर का मालिक वापस आया तो देखा कि गेट खुला हुआ हैं. जैसे ही पीड़ित परिवार ने घर के अंदर प्रवेश किया तभी बंदूक और चाकू के सहारे बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और घर में ही बंधक बना लिया. जिसके बाद बदमाश कैश और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने क्या कहा
यह पूरा मामला थाना Ecotech-3 क्षेत्र का है, जहां बदमाशों ने हथियार के बल पर घर में घुसकर लूटपाट की हैं. लूट के तुरंत बाद ही बदमाश मौके से फरार हो गए. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा किया हैं.
DCP Central (Noida) ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि उनके हाथ कुछ मजबूत सबूत लगे है, जिसके आधार पर सात टीमों का गठन किया हैं. उन्होंने ने यह भी कहा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.