सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातु/डेस्क: एसएस प्लस टू हाई स्कूल, पतरातु में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख कौशल्या देवी, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता पतरातू मुखिया गिरजेश कुमार उपस्थित थे. विधायक अंबा प्रसाद ने सैकड़ो छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए राज्य सरकार की कई योजनाएं चल रही है. ऐसे में बच्चों से यह अपेक्षा है कि वे विभिन्न योजनाओं का लाभ ले और शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करें. इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. इसके अलावा छात्राओं ने विधायक अंबा प्रसाद के हाल में रिलीज हुए कर्म पर्व जिया हरसाई गीत पर डांस प्रस्तुत किया. इस दौरान कुल 393 साइकिल का वितरण किया गया . इसके पूर्व स्कूल प्रबंधन ने भव्य रूप से विधायक अंबा प्रसाद का स्वागत किया.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह,अमित साहू, जयंत तुरी,सीताराम मुण्डा,याकूब राय, नईम अंसारी, वासुदेव राम, जय सिंह, हरिदास साव,चंदन साव, डॉ.अशोक प्रसाद,कमलेश राम, रामकेवल सिंह, शौकत खान, अमर सिंह, कन्हैया रजक आदि उपस्थित थे.