न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य में अब एक मई से नई उत्पाद नीति लागू होगी. इसे पहले एक अप्रैल से लागू करने की तैयारी थी. प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से समय आगे बढ़ाया गया है. विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि 31 मार्च के बाद पूरे अप्रैल माह तक उत्पाद विभाग खुद शराब बेचने का काम करेगा.
मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने दावा किया है कि नई उत्पादन नीति के तहत बिल्कुल ट्रांसपेरेंट व्यवस्था बहाल होगी. उन्होंने कहा कि व्यक्ति विशेष की जगह छोटे-छोटे टुकड़ों में ग्रुप बना कर यहां के स्थानीय मूलवासियों, विस्थापितो और आदिवासियों को शराब दुकानें दी जाएगी, ताकि रोजगार का सृजन हो सके. नई उत्पादन नीति से राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. राजस्व को लेकर 3500 से 4000 करोड़ का लक्ष्य रखा गया हैं. वर्तमान व्यवस्था में फिलहाल यह आंकड़ा 2700 के आसपास है.