झारखंडPosted at: अक्तूबर 16, 2024 न्यू पुलिस लाइन के सभागार में नव प्रोन्नत ASI को बैच पहनाकर किया गया सम्मानित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची जिले के एसएसपी सिटी एसपी कोतवाली और सदर डीएसपी के मौजूदगी में नव प्रोन्नत ASI को बैच पहनाकर सम्मानित किया गया. PIPPING CEREMONY का आयोजन रांची के न्यू पुलिस लाइन के सभागार में किया गया था. इस दौरान प्रमोशन पाकर नव प्रोन्नत ASI के चेहरो पर एक अलग सी खुशी झलक रही थी. इस मौके पर एसएसपी, सिटी एसपी, कोतवाली और सदर डीएसपी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.