आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क: मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा ने हिंदी दिवस को ले शनिवार को एड्डी बांग्ला रोड स्थित एजुकेयर ट्यूशन क्लासेस में हिंदी दिवस पर संदेश कार्यक्रम का किया आयोजन. विषय प्रवेश करवाते हुए प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं, और यह बच्चे आने वाले समय में एक नया इतिहास गढ़ने का काम करेंगे. इसी उद्देश्य को लेकर मारवाड़ी युवा मंच इस तरह का आयोजन कर रही है. आज अंग्रेजी शिक्षा की ओर बच्चे अग्रसर हो रहे हैं. शिक्षा के प्रति केवल अंग्रेजी ही नहीं अपनी मातृभाषा हिंदी पर भी बच्चों के साथ-साथ युवाओं और बालिकाओं को हिंदी के प्रयोग- प्रसार जैसे आयोजन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
हम लोग खुशकिस्मत है कि हमारी मातृभाषा हिंदी है परंतु साथ में यह भी सत्य है कि हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ती है कि हम हमारी मातृभाषा का प्रयोग अधिक से अधिक करें. वही एजुकेयर ट्यूशन क्लासेस की निर्देशक व कार्यक्रम की अतिथि रश्मि अग्रवाल ने कहा कि हिंदी भारतीय संस्कृति का अटूट अंग है. नई शिक्षा नीति के अंतर्गत हिंदी भाषा का विकास होगा. किसी भी देश की सबसे बड़ी पहचान उसकी भाषा होती है, इसलिए हिंदी का जीवन में अधिक से अधिक उपयोग करें. उन्होंने आगे कहा कि तमाम अवरोधों के बावजूद हर क्षेत्र में हिंदी आगे बढ़ रही है. उन्होंने यह भी कहा की प्रेरणा शाखा समय-समय पर इस तरह के आयोजन कर प्रोत्साहन देने का जो कार्य कर रही है वह अद्वितीय है. कोचिंग क्लासेस की श्रीजा आदित्य प्रिया राधिका अभिजीत प्रेम स्पर्श वंदित पीहू हर्षित साहिल आराध्या प्राची ऋषिका आयुषी सिद्धि पृथ्वी, ग्यांशु आदि कोचिंग के बच्चे जागरूकता अभियान में शामिल थे.