Friday, Jan 3 2025 | Time 00:07 Hrs(IST)
झारखंड


सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा की राह किसी प्रत्याशी के लिए आसान नहीं, 19 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा की राह किसी प्रत्याशी के लिए आसान नहीं, 19 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

न्यूज़11भारत


सिमडेगा/डेस्क: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा की राह किसी भी प्रत्याशी के लिए आसान नहीं होगी. इस बार इन दोनो विधानसभा सीट से प्रत्याशियों की संख्या काफी ज्यादा है. जिससे चुनाव में विजय के रास्ते काफी कांटे भरे नजर आने लगे हैं. नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आज कई निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर विधानसभा के दंगल के रोमांच को बढ़ा दिए हैं. आज नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई. 

 

शुरू से अब तक सिमडेगा विधानसभा सीट से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें भाजपा के प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा, कांग्रेस के प्रत्याशी भूषण बाड़ा,  झापा के प्रत्याशी आइरीन एक्का, निर्दलीय प्रत्याशी सुशील लकड़ा, भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी शिशिर टोप्पो, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी प्रफुल्ल चंद्र बेसरा, निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका मिंज, भारतीय क्रांति पार्टी के प्रत्याशी नील जस्टिन,  नीरज लोहरा, लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा के प्रत्याशी सुमन कुल्लू, निर्दलीय बसपा के प्रत्याशी अनुज कुंडेश्वर , निर्दलीय प्रत्याशी बिनोद केरकेट्टा, निर्दलीय शांति बाला केरकेट्टा, निर्दलीय बसंत कुमार डुंगडुंग तथा निर्दलीय अरुण बृजेश बड़ाईक ने नामांकन दाखिल किया है. 

 

वहीं कोलेबिरा विधानसभा सीट से नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शुरू से अब तक कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी  नमन विक्सल कोंगाड़ी, भाजपा प्रत्याशी सुजान जोजो मुंडा, झापा के विभव संदेश एक्का,बसपा से शिवराज बड़ाइक, अबुआ झारखंड पार्टी से विश्राम बागे, निर्दलीय प्रत्याशी जयंती देवी, निर्दलीय प्रत्याशी अमृत जेवियर मिंज, निर्दलीय प्रत्याशी फ्रेंकलिन नोलिनी समद, निर्दलीय प्रत्याशी बेरनॉर्ड कांडुलना, निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद सोरेंग, भारतीय आदिवासी पार्टी के आह्लाद केरकेट्टा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नीरज मांझी, निर्दलीय प्रत्याशी रोजलिया शांता कांडुलना, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी पार्टी के पुनीत कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेसी के वेरोनिका तिर्की, और भारतीय झारखंड पार्टी के सिल्वन हेमरोन ने नामांकन किया है. 

 

सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट से प्रत्याशियों की लंबी सूची निश्चित रूप से चुनावी समर के रोमांच बढ़ा दी है. हालांकि स्कूटनी के बाद इसमें से कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहेंगे ये तो बाद में पता चलेगा. लेकिन अभी की स्थिति सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट के लिए किसी भी प्रत्याशी के लिए विजय की राह काफी कठिन होने का संकेत दे रही है.
अधिक खबरें
रांची के सुखदेव नगर नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 10:51 PM

राजधानी रांची के सुखदेव नगर नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला है. मृतक के शरीर पर चोट के बहुत सारे निशान है. पुलिस हत्या या हादसे सभी पहलुओं से मौक के कारण की जांच कर रही है. मृतक की पहचान संजीत कुमार के रूप में हुई है.

ACB ने की बड़ी कार्रवाई, सदर थाना CO मुंशी राम को रंगे हाथ घूस लेते किया गिरफ्तार
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 4:19 AM

ACB की कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार जारी है. ऐसे में रांची की ACB की टीम ने गुरुवार 02 जनवरी को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना के CO मुंशी राम को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद CO मुंशी राम को ACB की टीम अपने साथ कार्यालय ले आई.

पेट्रोल-डीजल को लेकर झारखंड पुलिस बनेगा आत्मनिर्भर, DGP ने पेट्रोल पंप के अधिकारियों के साथ की बैठक
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 10:07 PM

झारखंड के हर जिले के पुलिस लाइन और आर्म्ड फोर्स वाहिनी में पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी जल्द ही की जाएगी. ऐसे पेट्रोल पंप को निजी कंपनी या व्यक्ति नहीं बल्कि पुलिस वाले ही चलाएंगे.

DGP अनुराग गुप्ता ने IPS कौशल किशोर,आनंद प्रकाश और अंजनी कुमार को बैच लगाकर किया सम्मानित
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 8:57 PM

झारखंड के DGP, अनुराग गुप्ता ने अपने कार्यालय में IPS कौशल किशोर, IPS आनंद प्रकाश और IPS अंजनी कुमार को बैच लगाकर सम्मानित किया.

लोहरदगा के देवेंद्र कुमार हुए प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक के लिए नामित, NDRF के महानिदेशक के पदक से किया गया सम्मानित
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 8:23 PM

लोहरदगा निवासी देवेंद्र कुमार स्वर्गीय प्रतिभा अग्रवाल एवं स्वर्गीय विधान चंद्र अग्ग्र्वाल के पुत्र, भारत सरकार, गृह मंत्रालय से संबंधित सशस्त्र सीमा बल में दद्वितीय कमान अधिकारी S.P के पद पर क्षेत्रक मुख्यालय, श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) में पदस्थापित थे. इनके कार्यों एवं अनुभवों के आधार पर 01 जनवरी 2025 को इन्हें S.S.P के पद पर प्रमोट किया गया है .उन्होंने पूर्व में देश हित व समाज हित के लिए कई कार्य किए है.