न्यूज़11भारत
सिमडेगा/डेस्क: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा की राह किसी भी प्रत्याशी के लिए आसान नहीं होगी. इस बार इन दोनो विधानसभा सीट से प्रत्याशियों की संख्या काफी ज्यादा है. जिससे चुनाव में विजय के रास्ते काफी कांटे भरे नजर आने लगे हैं. नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आज कई निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर विधानसभा के दंगल के रोमांच को बढ़ा दिए हैं. आज नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई.
शुरू से अब तक सिमडेगा विधानसभा सीट से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें भाजपा के प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा, कांग्रेस के प्रत्याशी भूषण बाड़ा, झापा के प्रत्याशी आइरीन एक्का, निर्दलीय प्रत्याशी सुशील लकड़ा, भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी शिशिर टोप्पो, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी प्रफुल्ल चंद्र बेसरा, निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका मिंज, भारतीय क्रांति पार्टी के प्रत्याशी नील जस्टिन, नीरज लोहरा, लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा के प्रत्याशी सुमन कुल्लू, निर्दलीय बसपा के प्रत्याशी अनुज कुंडेश्वर , निर्दलीय प्रत्याशी बिनोद केरकेट्टा, निर्दलीय शांति बाला केरकेट्टा, निर्दलीय बसंत कुमार डुंगडुंग तथा निर्दलीय अरुण बृजेश बड़ाईक ने नामांकन दाखिल किया है.
वहीं कोलेबिरा विधानसभा सीट से नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शुरू से अब तक कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी, भाजपा प्रत्याशी सुजान जोजो मुंडा, झापा के विभव संदेश एक्का,बसपा से शिवराज बड़ाइक, अबुआ झारखंड पार्टी से विश्राम बागे, निर्दलीय प्रत्याशी जयंती देवी, निर्दलीय प्रत्याशी अमृत जेवियर मिंज, निर्दलीय प्रत्याशी फ्रेंकलिन नोलिनी समद, निर्दलीय प्रत्याशी बेरनॉर्ड कांडुलना, निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद सोरेंग, भारतीय आदिवासी पार्टी के आह्लाद केरकेट्टा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नीरज मांझी, निर्दलीय प्रत्याशी रोजलिया शांता कांडुलना, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी पार्टी के पुनीत कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेसी के वेरोनिका तिर्की, और भारतीय झारखंड पार्टी के सिल्वन हेमरोन ने नामांकन किया है.
सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट से प्रत्याशियों की लंबी सूची निश्चित रूप से चुनावी समर के रोमांच बढ़ा दी है. हालांकि स्कूटनी के बाद इसमें से कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहेंगे ये तो बाद में पता चलेगा. लेकिन अभी की स्थिति सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट के लिए किसी भी प्रत्याशी के लिए विजय की राह काफी कठिन होने का संकेत दे रही है.