क्राइमPosted at: अगस्त 07, 2024 थूक से सैलून वाला करता था मसाज, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग..
हिंदू संगठनों ने किया विरोध की कड़ी कार्रवाई की मांग
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के कन्नोज से एक बड़ी अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है जहां एक सैलून में ग्राहक के साथ बेहद घिनौनी करतूत करते हुए वीडियो सामने आई है. दुकानदार ग्राहक के चेहरे पर अपने थूक से मसाज करते नजर आ रहे हैं. यह विडियो सोशल मीचिया में काफी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो से पुलिस एक्शन में आ गई है. इसको लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक मामला कन्नौज के तालग्राम थाने की है. थूक से मसाज करता युवक का नाम यूसूफ बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरीके से सैलून वाला थूक लगा कर मसाज कर रहा है. मसाज करते समय ग्राहक आंख बंद किया हुआ था. सैलून वाले ने इसी का फायदा उठाकर अपना ये करतूत किया जो वीडियो बन कर वायरल होने लगा है.
कन्नोज के पुर्व बीजेपी सांसद ने एक्स पर लिखा है कि ये एक थूक जिहाद है. सुब्रत पाठक ने लिखा कि ये थूक जिहाद की घटना कन्नोज के तालग्राम थाने की है. पुलिस तो अपना काम करेगी पर हमें भी इसको लेकर सावधान रहने की जरुरत है. थूक लगाकर मसाज करने वाले पर हिंदूवादी संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है. आरोपी पर शक्त कार्रवाई करने की मांग की गई है.