न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर 6 जनवरी को राज्य सरकार ने अवकाश घोषित किया है. सोमवार को राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी की हैं.
अधिसूचना के अनुसार, 6 जनवरी को प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में छुट्टी रहेगी. यह अवकाश कार्यपालक आदेश के तहत घोषित किया गया है.
बता दें कि गुरु गोविंद सिंह जी सिखों के दसवें गुरु थे और उनके जन्म दिवस को पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. राज्य सरकार ने इस दिन को सार्वजनिक अवकाश के रूप में मान्यता देते हुए सभी विभागों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.