झारखंडPosted at: जुलाई 25, 2024 तत्कालीन मंत्री सरयू राय को 1098 क्विंटल अनाज गाड़े जाने की थी जानकारी!, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- झारखंड खाद्य आपुर्ति विभाग की छानबीन के बाद एक खुलासा हुआ है पिछले दिनों कडरु स्थित गोदाम में मंत्री बन्ना गुप्ता ने औचक निरिक्षण किया जिसमें एक रिपोर्ट तैयार किया गया. जांच रिपोर्ट में लिखा गया है कि त्तकालीन मंत्री सरयू राय के जानकारी में ही अनाज जमीन में गाड़ा गया था. बताया जा रहा है कि करीब 1098.17 क्विंटल अनाज सरयू राय ने ही जमीन में गड़वाया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि उचित रख रखाव नहीं हो पाने के कारण अनाज सड़ गए. इसकी जानकारी आप्त सचिव के माध्यम से तत्कालीन मंत्री सरयू राय को दी गई थी. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कुछ दिन पहले SFC गोदाम का औचक निरीक्षण किया. इस दोरान जमीन में गाड़े गए अनाज को जेसीबी मशीन से खोद कर निकाला गया. मंत्री गुप्ता ने इसी का रिपोर्ट मांगा था.