न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इस साल की दिवाली ख़तम हो गई, लेकिन दिवाली के दिन से ही हादसों का सिलसिला नहीं रुक रहा है. कहीं आग लगने की घटना सामने आती है तो कही कोई व्यक्ति पटाखे के कारण घायल हो जाता है. एक चौंका देने वाली घटना अलवर से आई है. एक पंद्रह साल के लड़के के पैंट के जेब में सुतली बम रखा हुआ था. उस बम में आग लग गई. इसके बाद वह बम फूट गया.इसके कारण वह लड़ख घायल हो गया. उस लड़के का प्राइवेट पार्ट इस घटना में बुरु तरह से झुलस गया. इसके बाद लड़के को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
यह घटना अलवर के वैशाली थाना क्षेत्र का है. यहां दिवाकरी मोहल्ले में एक बच्चा दिवाली की रात पटाखे फोड़ रहा था. उस वक्त उस लड़के के हाथ का दिया निचे गिर गया. इसके बाद उस लड़के के पैंट मे रखे पटाखे दिये के आग के संपर्क में आया गए. लड़के के जेब में ही पटाखे फटने लगे. इस घटना में बच्चे का पैर और उसका प्राइवेट पार्टी बहुत बुरी तरह झुलस गया. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
घायल लड़का कक्षा नौ का छात्र है. उसके भाई ने अस्पताल में आक्रोश में प्रशासन को जम कर तंज कसा. उसने कहा कि पटाखों को बैन कर देना चाहिए. फिलहाल घायल का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.