Friday, Sep 20 2024 | Time 02:57 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » गिरिडीह


सवारियों को सत्संग समारोह लेकर जा रही वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

सवारियों को सत्संग समारोह लेकर जा रही वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, एक दर्जन से अधिक लोग घायल
रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत

डुमरी/डेस्क: डुमरी के एनएच 19 रांगामाटी के समीप शुक्रवार की देर रात सवारियों से भरी एक छोटी सवारी वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे वाहन पर सवार लगभग एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं निमियाघाट पुलिस के द्वारा सभी घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को धनबाद एसएनएमएमसी रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि सभी सत्संग समारोह में भाग लेने यूपी के बलिया जा रहे थे.

 

घायलों के अनुसार सभी बोकारो जिले के चास एवं चंदनकियारी के अलग-अलग गांव से यूपी के बलिया के वृति कूट आश्रम सत्संग समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा जाने से यह घटना हुई.

 

इस घटना में वाहन में सवार सभी गंभीर रूप से घायल है. घायलों में बोकारो के चास निवासी रवि वर्मा, सुजीत देववर्तो, गायत्री देवी, गणेश देवव्रत, माथुर चंद महतो, तारा देवी, मंटू डोम, बोकारो के कुडुमा निवासी राधानाथ गोराई, प्रियंका कुमारी, पुरनी देवी, चंदनकियारी निवासी ललित कुमार महतो, संतोष महतो, कौशल्या देवी सहित अन्य लोग शामिल है.

 

इन सभी की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया है. जबकि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने उक्त क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

 


 

निमियाघाट पुलिस ने दिखाई तत्परता, समय पर सभी को पहुंचाया अस्पताल

बताते चलें कि निमियाघाट पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने घटना की सूचना पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर अलग-अलग वाहनों से सभी घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया एवं त्वरित रूप से इलाज करवाया. तत्पश्चात घायलों की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सभी को उच्च स्तरीय इलाज हेतु धनबाद भेज दिया.
अधिक खबरें
गांडेय जवाहर नवोदय विद्यालय में शिल्प प्रर्दशन  एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:38 PM

गांडेय बाजार स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार से भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय अन्तर्गत विकास आयुक्त हस्तशिल्प कार्यालय देवघर के निर्देश पर गुरुवार से तीन दिवसीय शिल्प प्रर्दशन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया .

लागातार बारिश से चरघरा से गोदलीटांड जाने वाली टुटी सड़क व पुलिया का ग्रामीण पथ विभाग अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:23 PM

गांडेय प्रखंड के बरमसिया वन पंचायत के चरघरा से गोदलीटांड जाने वाली सड़क भारी बारिश के कारण सड़क के साथ गार्डवाल और पुलिया भी टूट गया.

प्रेमिका के पिता ने प्रेमी की ले ली जान, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 9:21 PM

गांडेय थाना क्षेत्र के भोगतिया लोहारी गांव स्थित एक कुंआ से सोमवार की शाम को अहरडीह गांव निवासी 21 वर्षीय अरविंद ठाकुर नामक युवक की संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने के मामले को पुलिस ने महज दो दिनों में खुलासा कर दिया है . बता दें कि युवक की प्रेमिका का पिता प्रदीप पंडित ने ही युवक की हत्या करके शव को कुंआ में फेंक दिया था . पुलिसिया पुछताछ के क्रम में प्रदीप पंडित ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है .

गांडेय थाना क्षेत्र के लोहारी गांव के कुएं से संदेहास्पद स्थिति में युवक का मिला शव जांच में जुटी पुलिस
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 8:42 PM

गांडेय थाना क्षेत्र के भोगतिया लोहारी गांव स्थित एक कुंआ से गांडेय पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है . शव की पहचान गांडेय थाना क्षेत्र के अहरडीह गांव निवासी 21 वर्षीय अरविंद ठाकुर के रुप में की गई है

ममता का कर्ज: जन्मस्थल पहुंचकर बैंक प्रबंधक ने निभाया भावनात्मक रिश्ता
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 7:13 PM

बैंक ऑफ इंडिया की जमशेदपुर शाखा के प्रबंधक मो. वारिस अंसारी रविवार को एक भावुक यात्रा पर अपने जन्मस्थल बगोदर थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव पहुंचे. यहां उन्होंने उर्मिला देवी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, जिन्होंने उनकी मां की बीमारी के दौरान उनका विशेष ध्यान रखा था और अपनी ममता से उनका पालन किया था.