झारखंड » पलामूPosted at: दिसम्बर 07, 2024 प्रभारी गोदाम प्रबंधक ज्यादातर महीने में गोदाम से रहते है गायब, रखे कर्मियों के भरोसे एफसीआइ गोदाम की व्यवस्था
ट्रक से सीधे ट्रैक्टर पर रख भेजा जाता है डीलरों को राशन
न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद के एफसीआई के प्रभारी गोदाम प्रबंधक अनिल कुमार विगत कई माह से ज्यादातर दिन गोदाम नहीं आते हैं. सप्ताह में रखे कर्मी से हिसाब कर लौट जाया करते है. जन वितरण प्रणाली को अनाज भेजने का काम गोदाम में रखे कर्मियों के ही देख रेख में प्रतिदिन किया जाता है. जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें जो अनाज मिलता है, उसमें प्रति बोरा आधा से एक किलो कम अनाज मिलता है. जबकि हिसाब पूरा का दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोई सुनने को तैयार नहीं होता हैं. उन्होंने बताया कि प्रभारी गोदाम प्रबंधक अनिल कुमार गोदाम आते ही नहीं. उनसे शिकायत करने पर वह कहते है कि जितना मिलता है, उतना ही लेना होगा. एफसीआई गोदाम हुसैनाबाद प्रखंड परिसर में ही स्थित है. प्रखंड परिसर में बीडीओ और सीओ रहते है. साथ ही अनुमंडल मुख्यालय होने की वजह यहां अनुमंडल पदाधिकारी भी एक किलोमीटर की दूरी पर रहते हैं. लेकिन लगातार अनुपस्थित रहने के बावजूद उनसे कोई पुछताक्ष या कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. वर्तमान में प्रभारी गोदाम प्रबंधक का भी मनमानी रवैया देखा जा रहा है. तत्कालीन आईएस सह एसडीओ ने इस पर संज्ञान लेते हुए खाली बोरे के माध्यम से वजन करने की हिदायत दी थी. परंतु उनका तबादला होने के बाद यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ गया है.