न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि एक और सनसनीखेज मामला इश जिले से सामने आती दिख रही है, जिसमें महिला अपने पति के अलावा किसी औऱ से रंगरलियां मना रही थी इस पर पति ने लड़के को पकड़ कर काफी मारपीट कर दी. प्रायवेट पार्ट पर भी काफी बुरे रुप से हमला किया है फिलहाल मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने पति के उपर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
प्रेमी के उपर करवाया गया रेप का एफआईआर
यह खबर मेरठ की नौचंदी थाना क्षेत्र की है यहां महिला अपने पति के साथ रहती थी, पर महिला का अपने पति के अलावा किसी और शख्स के साथ रंगरेलियां मना रहा था. दोनों के बीच काफी पहले से प्रेम प्रसंग मन रहा था. इसकी जानकारी पति को कुछ दिन पहले हो गई थी. इसके लेकर जमकर विवाद भी हुआ था. पति ने प्रेशर बनाकर लड़के के उपर रेप केस का एफआईआर दर्ज करवाई हालांकि बाद में दोनो के बीच समझौता हो गया.
गुप्तांग में की गई प्रहार
बता दें कि महिला का पति किसी किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था इसी दौरान महिला ने फोन कर अपने प्रेमी को घर बुला लिया था. वहीं दोपहर में महिला का पति भी घर आ गया,दोनों को घर के कमरे में आपत्तिजनक हालात में देखने के बाद पति से रहा नहीं गया और उसने प्रेमी के गुप्तांग में बहुत जोर से प्रहार कर दिया. जिससे उसके प्रायवेट पार्ट में काफी जोक से चोटें आई. मेडिकल के आधार पर महिला के पति के उपर मुकदमा दर्ज करवाया गया, फिलहाल दोनों पक्ष आपस में सूझबूझ के साथ समझौता कर लिया है.