देश-विदेशPosted at: नवम्बर 02, 2024 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र, कई महत्वपूर्ण बिल किए जा सकते हैं पेश
न्यूज़11 भारत
रांची डेस्क: 25 नवंबर से 18वीं लोकसभा का पहला शीतकालीन सत्र शुरू होगा और यह 20 दिसंबर तक चलेगा. संसद के इस सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल पेश किए जा सकते हैं. इसमें वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक बिल पेश किया जा सकता है. वहीं, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है. साथ ही शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने के भी आसार हैं. बता दें कि विपक्षी दल वन नेशन-वन इलेक्शन के पक्ष में नहीं हैं. वहीं, सरकार इस बिल पर अपना रुख साफ कर चुकी है.