झारखंडPosted at: फरवरी 13, 2025 झारखंड सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की कामकाज की होगी समीक्षा, हर महीने मंत्रियों को बनानी होगी वर्क रिपोर्ट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की कामकाज की समीक्षा की जाएगी. हर महीने मंत्रियों को उनके कामकाज की रिपोर्ट बनानी होगी. पार्टी उनके कामकाज का आकलन करेगा. उनकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भी भेजा जाएगा. आपको बता दें कि आलाकमान से मिले निर्देश के बाद पार्टी रेस में है. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने इसे पार्टी का स्वाभाविक प्रक्रिया बताया है. मंत्रियों के साथ-साथ पार्टी के जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों के कामकाज की भी समय-समय पर समीक्षा की जाएगी. ऐसे में रिपोर्ट तीन स्तर में तैयार की जाएगी. वह है प्रखंड जिला और राज्य स्तर.