झारखंडPosted at: फरवरी 13, 2025 खूंटी जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 18 आदिवासी लड़कियों ने रचा इतिहास, जेईई मेन 2025 में पाई सफलता
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जेईई मेन 2025 परीक्षा में खूंटी जिले के 18 आदिवासी लड़कियों ने इतिहास रच दिया है. अभी लड़कियों ने परीक्षा पास कर ली है. ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की जेईई मेन परीक्षा को राज्य के किसी केजीबीवी स्कूल में पढ़ने वाली इतनी सारी लड़कियों ने के साथ पास किया है. यह सभी लड़कियां अलग-अलग प्रखंड की रहने वाली है. इनमे से किसी की मां नहीं है तो किसी के पिता नहीं है. इनमे से कुछ बच्चियों के परिजन सड़क किनारे दुकान लगते है. वही कुछ के परिजन मजदूरी करते है.
इन सभी बच्चियों ने एक साथ जेईई मेन परीक्षा करके जिले को एक नई पहचान दी है. इन सभी बच्चियों का यह सपना है कि वह एक सफल इंजीनियर बने और समाज में शिक्षा को बढ़ावा दे. सभी 18 लड़कियों की सफलता को लेकर जिला प्रशासन ने सराहना की है. आपको बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लगे कोचिंग कैंप लगाईं गुई थी. इन सभी लड़कियों की सफलता इस कोचिंग कैंप का नतीजा है.