न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिल्ली के द्वारिका से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां से एक ही रात एक ही सोसायटी से लगातार तीन तीन चोकियां हुई है. यह घटना द्वारिका सेक्टर 4 के अंतरिक्ष अपार्टमेंट की बताई जा रही है. खबरों से पता चल रहा है कि एक नकाबपोश गुंडे दीवार फांद कर सोसायटी के अंदर आकर 70 लाख रुपए की कीमती सामान उड़ा ले गए. इसको लेकर सोसायटी के लोग चिंतित हैं.मजेदार बात ये हैं कि जिस समय चोरी की घटना हुई उस समय ड्यूटी पर 7 गार्ड मौजूद थे. बावजूद इसको चोर अंदर प्रवेश करन में सफल रहे. टाईम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार सौसायटी के ब्लॉक डी और ई के तीन फ्लैटों में चोरी हुई है. पुलिस को खबर मिलते ही इसकी जांच शुरु कर दी गई है सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
एक ही रात तीन घर
रिपोर्ट से पता चल रहा है कि इ ब्लॉक के 6ठी मंजिल पर संजय नाम का एक शख्स रहता था जो पत्नी को लेकर अपने पिता के अंतिम संस्कार में गए हुए थे. उसी दौरान घर चोरी की घटना घटी. टाइम्स नाउ को बताया कि जब वो अपने पिता की अंतिम संस्कार कर के अपना घर वापस लौटे तो उनका घर का ताला टूटा हुआ था. तुरंत उसने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसके अलावा इसी बिल्डिंग में 5वीं मंजिल पर एक फ्लैट की चोरी हुई थी. परिवार हाल ही में शिफ्ट हुआ था इसलिए इस परिवार को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. इस बीच अंजू सिंहा के घर भी चोरी हुई जो बिहार आई हुई थी अपने गृहप्रवेश में. इसके घर से करीब 25 लाख रुपए जेवर व कीमती सामान चुराने की बात की जा रही है. एक ही दिन ये तीन घटना घटने से पूरा सोसायटी सदमें में है.