न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भारत विवधताओं के देश के नाम से प्रसिद्ध है. यहां हर कुछ दूरी पर खानपान रहन-सहन, वेष- भुषा बदल जाता है. हर कुछ दूरी पर लोगों की परंपराएं व मान्यताएं हर कुछ बदल जाती है, वहीं शादी ब्याह के बंधन को बहुत पाक साफ माना जाता है. एक बार किया गया शादी अगले सात जन्मों तक एक दूसरे के बंधन में बंध जाते हैं. भारत में हिंदु धर्म में एक शादी का प्रावधान है यहां एक से अधिक शादी यानी पॉलिगेमी करने कानूनन अपराध है. ऐसे में देश में एक ऐसा भी गांव है जहां लोग दो-दो शादियां कर रखी है. यह गांव राजस्थान के जैसलमेर में है. यहां के लगभग सारे बुजुर्ग दो दो शादियां कर रखी है. इसके पीछे कई कारण हैं.
एक साथ रखते हैं दोनों बीवी
रामदेयो नाम के एक बस्ती में हर मर्द ने दो शादी की है . सामान्यत दो शौतन एक दूसरे का मुंह तक देखना पसंद नहीं करती. लेकिन यहां दोनों बीबी एक साथ बहनों के तरह रहती है. यहां कबी भी दोनों के बीच कोई लड़ाईयां नहीं होती. दोनों आपसी सहमती से पति को बांटती है.
शादी की ये है कारण
गांव वालों के अनुसार यहां जो भी पति एक शादी करता है या तो उसके बच्चे नहीं होते या फिर पहला संतान लड़की होती है, बेटे की चाह में उन्हें दूसरे शादी करनी होती है. दूसरी शादी करने के बाद उन्हे बेटा हो जाता है. हालांकि आज के युवा पीढ़ी इस बात को लेकर सहमत नहीं है. इस लिए आज के जेनेरेशन के लोग इस कॉन्सेप्ट को मानने से इनकार कर दिए हैं.