प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: विगत 29 अक्टुबर को सुबह करीब 8.00 बजे रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी मंजीत यादव की हत्या उनके सिरका खिरगांव स्थित निवास के सामने गोली मारकर कर दी गई. इस घटना के बाद हजारीबाग के पूरे यादव मे शोक की लहर दौड़ गई. रविवार को यादव समाज के द्वारा मिशन रोड स्थित मधुवन मे शोक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में 2 मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया व उनकी आत्मा की शांति के ईश्वर से प्रार्थना की गई. शोक सभा मे उपस्थित यादव समाज के सभी लोगों का एक स्वर मे आवाज उठाया की इस हत्याकांड मे शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करते हुए उन्हें फाँसी की सजा दी जाए.
इस मौके पर यादव समाज के प्रतिनिधियों ने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन व सरकार से मांग करते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. यदि प्रशासन दोषियों पर जल्द कार्रवाई कर उन्हें कड़ी सजा नहीं दिलाती है तो यादव समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा. मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय यादव महासभा के हजारीबाग जिला अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि यादव समाज मंजीत यादव की हत्या का कड़े शब्दों में निंदा करती है व मांग करती है कि इस हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों के गिरफ्तारी जल्द से जल्द पुलिस के द्वारा सुनिश्चित की जाए साथ ही उन्हें फांसी की सजा दी जाए. उन्होंने प्रशासन निक कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब पूरे राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगा हुआ है जगह-जगह पुलिस के द्वारा ब्रैकेटिंग लगाकर आवागमन करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है साथ ही ऐसे एक-एक सूचना पर प्रशासन ध्यान दे रही है जिससे चुनाव प्रभावित न हो और लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न ना हो बावजूद इसके मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपराधी आते हैं और गोली मारकर हत्या कर फरार हो जाते हैं इस स्थिति को देखकर यह लगता है कि यह प्रशासन की एक भारी चूक है.
बड़कागाँव प्रखंड के गोंदलपुरा के मुखिया वासुदेव यादव ने प्रशासनिक कार्यवाई पर नाराज़गी जताते हुए कहा की एफआईआर मे नामजद आरोपियों को गिरफ्तार होना चाहिए. राजद के वरिष्ठ नेता अर्जुन यादव ने कहा की प्रशासन दोषियों पर कार्यवाई करे यदि ऐसा नही होता है तो उच्च अधिकारियों से मिलकर दोषियों पर कार्यवाई की मांग की जाएगी यदि ऐसा नही होता है तो चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगें. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कहा की मंजीत यादव के हत्या मे शामिल अपराधियों को फाँसी हो. भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने रामनवमी मे उनकी सहयोग को याद करते हुए समाज इस दुःख की घडी मे एकजुटता दिखाते हुए उनके परिवार का साथ दे. पूर्व वार्ड पार्षद कमल गोप ने कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए ही आगे बढ़ने की बातें कही. भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा की इस घटना ने शहर के लोगों मे दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. प्रशासन की कार्यवाई संतोषजनक नही है.प्रशासन नामजद आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल नही भेज रही है यह काफी खेदजनक है.
सभा का संचालन पूर्व प्रमुख अशोक यादव ने किया.यादव समाज के उपस्थित सभी लोगों ने इस घटना पर खेद जताया साथ ही सभी उपस्थित लोगों ने आक्रोशित होते हुए कहा की यदि दोषियों को सजा नही मिलती हो तो आगे आंदोलन का रुख इख़्तियार किया जाएगा. इस मौके पर कुंदन यादव, शंभू गोप, सरोज यादव, राजन यादव, जीतू यादव, अरुण यादव, बबलू यादव, पंडल गोप, बसंत यादव, सुनील यादव, मनीष यादव, दिनेश यादव, रितेश यादव, महेश यादव, राजकुमार यादव, सिकंदर यादव, रवि यादव, गुड्डू यादव, अभिषेक यादव, टिंकू यादव, प्रवीण यादव, छोटू यादव, शुभम यादव, राजू गोप समेत हजारीबाग जिले से सैकड़ों की संख्या मे यादव समाज के लोग उपस्थित थे.