न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री आवास के नाक के सामने अपराधियों द्वारा दिन -दहाड़े भाजपा के राँची ग्रामीण जिला महामंत्री सह पूर्व जिला परिषद सदस्य इंद्रजीत महतो उर्फ अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या किए जाने को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा है कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है, बल्कि राजधानी पूरी से तरह अपराधियों के गिरप्त में आ गयी है.सरकार और प्रशासन बालू बेचने और जमीन दलालियों में व्यस्त है.जंगल राज्य स्थापित हो गया है राज्य में.रमाकांत महतो ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में हेमंत सरकार विफ़ल हो चुकी है.जिसके कारण बेलगाम हो गए हैं अपराधी.
भाजपा प्रवक्ता ने सीधे हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जान-बूझकर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को टारगेट में लेकर हत्या करवा रही है.राजधानी से सटे क्षेत्र ओरमांझी में भी भाजपा नेता जीतराम मुंडा की इसी तरीके से दिन दहाड़े अपराधियों के द्वारा गोलियों से छलनी कर गया था.और सरकार मूक दर्शक बनी हुई थी.रमाकांत महतो ने कहा कि जिस हेमन्त सरकार के द्वारा पूर्व में स्थापित दुरुस्त पुलिस नियमावली को बदलकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए असंवैधानिक तरीके नियमों को गढ़ रहें हैं.जिसका दुष्परिणाम राज्य के विधि-व्यवस्था में असर दिख रहा है.राज्य में हत्या,लूट,छिनतई,ब्लात्कार, दुष्कर्म आम बात हो गयी है. पार्टी प्रवक्ता ने हेमंत सरकार को आगाह करते हुए कहा है कि सरकार शीघ्र राज्य में अमन ,चैन व शांति बहाल करते हुए एवं अपराधियों पर लगाम कसे और उन्हें सलाखों के पीछे डाले.