न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कभी सोचा है कि आप एक फ्लाइट में हो लेकिन सिर्फ अकेले हों. जी हां, कहने का मतलब है कि आप एक ऐसी फ्लाइट में सफर कर रहे हो, जहां कोई और मौजूद नहीं हैं. न कोई दूसरा पैसेंजर है, जो सीट को लेकर झगड़े, न ही भीड़भाड़. बस हो तो एक एयर होस्टेस जो सिर्फ आपकी सेवा में लगी हो. कहने को तो ये बातें और सिचुएशन सिर्फ सपना सा लगता है लेकिन एक वायरल वीडियो ने इसे हकीकत बनाया हैं.
एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति फ्लाइट में अकेले सफर करता रहा हैं. उस वीडियो में आसपास की सारी सीटें खाली थी और फ्लाइट में सिर्फ एयर होस्टेस और वह पैसेंजर हैं. यह दावा किया जा रहा है कि फ्लाइट हजारों किलोमीटर आसमान की ऊंचाइयों पर है और यात्री उसमें बिल्कुल अकेले सफर कर रहा हैं.
देखें Viral Video: