न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- टीचर और छात्र के बीच एक अनोखा व इमोशनल रिश्ता का जुड़ाव होता है. ये रिश्ता सिर्फ क्लासरूम व स्कूल तक ही सीमित नही रहती बल्कि यह जिंदगी के हर मोड़ पर काम आते हैं. इंसान के जीवन में उतार चढ़ाव लगा रहता है और इसी उतार चढ़ाव के बीच टीचर का याद आना लाजिमी है. किसी ऐसे ही एक इमोशनल वीडियो को बेंगलूरू के एक विश्वविद्दालय से वायरल हो रहा है.
बेगलूरू की एक युनिवर्सिटी का है मामला
यह वीडियो बेंगलूरू के एक क्राईस्ट नाम की युनिवर्सिटी से आ रही है जहां एक शिक्षक के साथ विशेष तोहफा देने को लेकर छात्रों ने एक चाल चली. अपने फेयरवेल को यादगार बनाने के लिए एक प्रेंक खेला गया. इस खूबसूरत वीडियो को आप इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं. इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरीके से छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए हैं और जब बीच बचाव के दौरान शिक्षक आते हैं लेकिन जैसे ही स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल होता है उनके सामने एक सर्पाईज पार्टी रख दिया जाता है.
सोशल मीडिया पर मिल रहा रियेक्शन
वीडियो पर लोग जम कर रिएक्ट कर रहें हैं, एक ने लिखा है कि एक बढ़ियां शिक्षक सिर्फ पढ़ाने तक ही सीमित नहीं रहता बल्कि अपने छात्रों के यादों में हमेशा हमेशा के लिए जीवित रह जाते हैं. कॉलेज का आखिरी दिन हर छात्रों के लिए यादगार पल होता है, एक ने कही की टीचर के लिए सबसे बड़ा प्यार वहीं होता है जो उनके बच्चे उन्हें देते हैं.