झारखंडPosted at: अक्तूबर 07, 2024 पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादी के बीच आधे घंटे तक हुई मुठभेड़,दो जवान को लगी गोली
बोखाखाड़ जंगल में जेजे एमपी के सुप्रीमो पप्पू के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़
अजीत कुमार/ न्यूज़ 11 भारत
लातेहार/डेस्क: सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह पंचायत के बोखाखाड़ जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सुप्रिमो पप्पू लोहरा व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें झारखंड जगुआर के दो जवान को गोली लगी है. घायल जवानों में राम सिंह सुरीन पिता नारायण सिंह (बराईवीर गोलाइकेरा, चाईबासा) व नरेंद्र पाण्डेय पिता रघुनंदन पांडेय (पलामू) शामिल है. दोनों को इलाज सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डा. सुनील भगत व डा. भारद्वाज नारायण चौधरी ने प्राथमिक उपचार किया. जांच के बाद जवान राम सिंह सुरीन को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. चिकित्सक ने बताया कि दोनों जवान के दाहिने पैर में गोली लगी है. जिसमें राम सिंह सुरीन के पैर के सुपली में गोली फंस गई है.
जबकि नरेन्द्र पांडेय को घुटना के नीचे गोली लगी है. गोली निकल गई है. लातेहार थाना प्रभारी प्रमोद सिन्हा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि बोखाखाड़ जंगल में 15 से 20 के संख्या में नक्सली दो घर में ठहरे हुए थे. सूचना के आधार पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस सर्च अभियान में निकली थी. पुलिस जैसे ही नजदीक पहुंची नक्सलियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस भी गोली चलाई. लेकिन नक्सलियों ने गोली चलाते हुए जंगल का लाभ उठाते फरार हो गए. दोनों ओर से लगभग 200 गोली चली है करीब आधा घंटा मुठभेड़ हुआ है. फिलहाल एरिया को सील कर दिया गया है और सर्च अभियान जारी है.