न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- फिलहाल भारत में 5जी सब्सक्राईबर्स की संख्या लगभग 16 करोड़ है जिसे 2030 तक 80 करोड़ करने की संभावना वयक्त की जा रही है. वर्तमान में प्रत्येक वयक्ति डाटा खपत 24 जीबी प्रतिमाह है जो 2030 में बढ़कर 75 जीबी तक पहुंचने की उम्मीद है. सिंघल ने कहा है कि हम दुनियां के तीसरी अर्थव्यवस्था में शामिल होना चाहते हैं.
2030 तक 24 करोड़ घरों में लगेगा ब्राडबैंड
2030 तक 24 करोड़ घरों में ब्राडवैंड की सुविधा करवाने के लिए लगभग 4.2 करोड़ रुपए की खर्च है. अपनी ब्राडबैंड की तुलना शीर्ष 4-5 अर्थव्यवस्था से करें तो हमारा देश 13 प्रतिशत पर है. इसे 80 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल अमेरिका में 92 प्रतिशत, चीन में 97 प्रतिशत, जापान में 84 प्रतिशत वहीं जर्मनी में 82 प्रतिशत घरों में ब्राडबैंड कनेक्शन लगा हुआ है. भारत में फिलहाल शहरी क्षेत्रों में 3.6 करोड़ औऱ ग्रामीण इलाकों में 30 लाख घरों में ब्राडबैंड की सुविधा है. 2030 तक इसे 10 और 15 करोड़ करने की जरुरत है.