न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची सहित राज्यभर में इन दिनों गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. सुबह होने के बाद जैसे ही धूप खिलती है गर्मी अपना असर दिखाने लगता है और दोपहर होते ही इतनी कड़ी धूप हो जाती है कि लोग और ज्यादा परेशान हो जाते है. राजधानी के अलावे राज्य के कई भागों में बारिश के लिए बादल बनता दिखता है लेकिन वह हवा के साथ बहते हुए कहीं और चला जाता है. मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में अभी बारिश के कोई आसार नहीं है.
बात करें शुक्रवार (14 जून) यानी की आज की तो विभाग ने राज्य में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही बताया है कि दोपहर में काफी तेज धूप होगी जिससे लोगों को प्रचंड और उमसभरी गर्मी के साथ उष्ण लहर का एहसास होगा. पिछले 24 घंटे में भी राजधानी में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. सुबह धूप खिलने के बाद से लेकर शाम तक गर्म हवाएं बह रही थी. जिससे लोग काफी परेशान दिखे.
बारिश की संभावना न के बराबर
इधर, राज्य के मौसम को लेकर वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, हीटवेव को लेकर राज्य के कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट तो कहीं ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया है कि लोगों को आज प्रचंड गर्मी का दंश झेलना पड़ेगा. हीटवेव से बचने के लिए लोग दोपहर 11 बजे से शाम के 4 बजे तक घरों से बाहर निकलने से बचें, अगर घरों से बाहर निकल रहे हैं तो सावधान और सतर्क रहें. विभाग ने बताया है कि आज के दिन राजधानी सहित राज्य के किसी भी भाग में बारिश होने की संभावना न के बराबर है. न ही आसमान में बादल रहेंगे. इस वजह से आज हीटवेव का खासा असर देखने को मिलेगा.
रेड अलर्ट वाले इलाके के लोग रहें सावधान
मौसम विभाग केंद्र ने राज्य के कुछ जिलों में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है अलर्ट जारी करते हुए विभाग ने इन राज्य को लोगों को सतर्क रहने को कहा है जिन राज्यों में रेड अलर्ट जारी है उसमें पलामू, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम और गढ़वा जिला शामिल है. लोगों से अपील करते हुए विभाग ने अगाह किया है कि दोपहर के वक्त लोग भूलकर भी अपने घरों से बाहर न निकलें. नहीं तो वे हीट स्ट्रोक की चपेट में आ सकते हैं. इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री के पार तक जा सकता है तो आप खुद समझ सकते हैं कि इन जिलों में गर्मी की मार कितनी पड़ेगी.
इन जिलों में ऑरेज और येलो अलर्ट जारी
इसके अलावे जिन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी है उन जिलों में रांची, गिरिडीह, धनबाद, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, बोकारो, चतरा और लातेहार शामिल हैं. जबकि विभाग ने लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा और गुमला जिला में येलो अलर्ट जारी किया है. इन राज्य के लोगों को भी विभाग ने भीषण गर्मी से बचने और सतर्क करने के लिए अगाह किया है. यानी आज के दिन राज्य के किसी भी क्षेत्र में बारिश होने की कोई संभावना है.