न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के कोडरमा जिले के आस-पास कई सारी खुब्सोरत जगहें है. जहां आप घूमने के लिए जा सकते है. इन जगहों में खासकर सर्दियों के समय शानदार व्यू रहता है. इसे देख आपका मन मोहित हो जाएगा. आइए आपको उन जह्गों के बारे में बताते है.
तिलैया डैम
तिलैया डैम दामोदर घाटी और बरकार नदी के पास स्थित है. इसे बेहद शानदार व्यू और खूबसूरत जगह के लिए जाना जाता है.
डुमरी तिलैया
यह दामोदर घाटी में स्थित है. डुमरी तिलैया को अभ्रक नगरी के नाम से भी जाना जाता है. यह अपनी खूबसूरती और शानदार व्यू से टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
कोडरमा रिजर्व फारेस्ट
एनिमल लवर्स और नेचर लवर्स के लिए यह जगह जन्नत है. यह प्राकृतिक खुब्सोरी से भरा हुआ है. इसकी खूबसूरती देखने के लिए टूरिस्टों की भीड़ लग जाती है.
मां चंचला देवी मंदिर
यह मंदिर पहाड़ों में है. इस मंदिर में माता दुर्गा के रूप में मां चंचला विराजमान है. यह मंदिर एक गुफा के अंदर है. अगर आप इस मंदिर के नियमों को नहीं मानते है तो आपको सजा भी दी जाएगी.
सत्गावन पेट्रो फॉल्स
यह फॉल्स 40 फीट की ऊंचाई से गिरता है. इसके बाद नीचे यह एक तालाब बनता है. मानसून के समय इसकी खूबसूरती दोगुनी हो जाती है.
ध्वजधारी पहाड़ी
यह बहुत ही शांत जगह है. यह पहाड़ी अपनी खूबसूरती और शानदार व्यू के कारण काफी फेमस है. इस पहाड़ी में भगवान शंकर को समर्पित एक मंदिर भी है.
मकमारो हिल्स
मकमारो हिल्स के हरे भरे जंगल और इसका शानदार और खूबसूरत व्यू के कारण काफी टूरिस्ट इसकी ओर आकर्षित होते है. यह पिकनिक स्पॉट के लिए काफी फेमस है.