न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सर्दियों का मौसम आते ही पहाड़ों की खूबसूरती देखने का ख्वाब कई लोगों की आंखों में पलता है. शिमला, मनाली, मसूरी जैसे हिल स्टेशनों की बर्फबारी का मजा लेने के लिए लोग पैसों की बचत करते हैं, लेकिन दिल्ली के कुछ शातिर अपराधियों ने इस ख्वाब को पूरा करने का एक शॉर्टकट निकाला और इस शॉर्टकट ने उन्हें सीधे जेल पहुंचा दिया. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो पहाड़ों पर घूमने का सपना तो देख रहे थे, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक खतरनाक रास्ता चुना. ये बदमाश किसी साधारण तरीके से पैसा जुटाने की बजाय डकैती की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. और ये कोई पहली बार नहीं था, बल्कि ये बदमाश पहले भी कई अपराधों में शामिल रहे थे और जेल से हाल ही में रिहा हुए थे. जैसे ही सर्दियों की दस्तक हुई, इनकी नजरें फिर से पहाड़ों की बर्फबारी पर लगीं, लेकिन इस बार उनका रास्ता जेल की सलाखों तक पहुंच गया.
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने बताया कि ये बदमाश बिंदापुर क्षेत्र की जेजे कॉलोनी के रहने वाले हैं. 12 नवंबर को इन्होंने एक किराना दुकानदार से 50 हजार रुपये लूटे थे और फिर दूसरे व्यापारी को लूटने की योजना बना रहे थे. लेकिन इससे पहले कि वे अपनी अगली वारदात को अंजाम दे पाते, दिल्ली पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. इन अपराधियों ने अपना अगला लक्ष्य पहाड़ों के लिए पैसे जुटाने के रूप में तय किया था, लेकिन अब उनकी सारी योजनाएँ धरी की धरी रह गईं. उनकी सर्दियों की छुट्टियों का सपना एक खौ़फनाक सच्चाई में बदल चुका था.