Saturday, Apr 26 2025 | Time 06:55 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड में इन विशिष्ट लोगों को मिली Z+ सुरक्षा, जानें इसमें क्या होता है खास

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना और MS धोनी को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा
झारखंड में इन विशिष्ट लोगों को मिली Z+ सुरक्षा, जानें इसमें क्या होता है खास
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः झारखंड के विशिष्ट लोगों की सुरक्षा कैटिगरी स्पेशल ब्रांच ने जारी कर दी है. इसमें राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास और झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी गई है. इसके अलावा मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव, डीजीपी को भी Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. 

 

आपको बता दें, Z और Z+ कैटेगरी की सुरक्षा स्तर सबसे हाई होती है और यह सुरक्षा उच्च नेताओं में लगाई जाती है इस कैटेगरी में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की सुरक्षा भी आती हैं Z श्रेणी में विशिष्ट व्यक्ति को कुल 22 कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था दी जाती है. इसमें 4 या 6 NSG कमांडो और पुलिसकर्मी होते हैं जबकि Z+ कैटेगरी में 10+ NSG कमांडो इसके अलावे 55 पुलिस कर्मियों की सुरक्षा विशिष्ट व्यक्ति को दी जाती है.  

 

इन्हें मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, जानें इस सिक्योरिटी का मतलब

इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. वहीं इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान दी गई है. यह फैसला राज्य सुरक्षा वर्गीकरण समिति की बैठक के बाद लिया गया. इसमें प्रदेश के विशिष्ट और अति विशिष्ट व्यक्तियों की समीक्षा की गई और उसके बाद उन्हें जेड प्लस, जेड, वाई प्लस, वाई और एक्स कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है. इसके अलावे गृह सचिव को Y एस्कार्ट सहित सुरक्षा श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. जबकि झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को वाई एस्कोर्ट सहित सुरक्षा मिली है. वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है.

 

बता दें, उच्च स्तर की सुरक्षा की जरुरत वाले किसी राजनेता और विशिष्ट लोगों को ही Y और Y+ कैटेगरी की सुरक्षा स्तर प्रदान की जाती है, इस श्रेणी में 8 कर्मियों का सुरक्षा व्यवस्था प्रदान किया जाता है जिसमें 1 या 2 कमांडो और बाकी पुलिसकर्मी होते हैं.

 


 

इन विशिष्ट लोगों को मिली X सुरक्षा श्रेणी, जानें इस सिक्योरिटी का मतलब

महाधिवक्ता, अपर महाधिवक्ता, मुख्य सूचना आयुक्त, डीके पांडेय, आरआर प्रसाद, सुबोधकांत सहाय, उमाशंकर अकेला, अमित यादव, कमलेश कुमार सिंह, किशुन कुमार दास, सुदीव्य कुमार, अंबा प्रसाद, डॉ लंबोदर महतो, रामदास सोरेन, इंद्रजीत महतो, पूर्णिमा नीरज सिंह, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, सबिता महतो, कोचे मुंडा, सोनाराम सिंकू, राजेश कच्छप, समरी लाल, जिग्गा सोसारन होरो, भूषण तिर्की, भूषण बाड़ा, नमन विक्सल कोंगाड़ी, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, रामचंद्र सिंह, पुष्पा देवी, जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, सांसद विद्युत वरण महतो, समीर मोहांती, जीजे गॉलस्टेन, सुनीता चौधरी, शिल्पी नेहा तिर्की, पशुपति नाथ सिंह, विजय कुमार हांसदा, सुनील सोरेन,विधायक जोबा मांझी, रंधीर सिंह, सरयू रायय, अनंत कुमार ओझा, रामचंद्र चंद्रवंशी, स्टीफन मरांडी, चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, चमरा लिंडा, डॉ नीरा यादव, प्रदीप यादव, नवीन जायसवाल, नलिन सोरेन, इरफान अंसारी, नारायण दास, मनीष जायसवाल, केदार हाजरा, राज सिन्हा, बिरंची नारायण, ढुल्लू महतो, निरल पूर्ति, आलोक चौरसिया, भानु प्रताप शाही, सीता सोरेन, जयप्रकाश भाई पटेल, विनोद कुमार सिंह, बैद्यनाथ राम, मथुरा प्रसाद महतो, अपर्णा सेन गुप्ता, अमित मंडल, लोबिन हेंब्रम, दिनेश विलिम्यस मरांडी, दीपिका पांडेय सिंह, रेजी डुंगडुंग को एक्स सुरक्षा श्रेणी प्रदान की गई है.

 

बता दें, एक्स कैटेगरी की सुरक्षा विशिष्ट लोगों को विशेष बचाव की जरूतर के लिए दी जाती है इसमें सरकारी अधिकारी, विशिष्ट पब्लिक आइकन, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किसी स्वर्गीय व्यक्ति के परिवार के लोग शामिल है. एक्स कैटेगरी में 2 पुलिस कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था दी जाती है इसमें कोई कमांडो नहीं होते है सिर्फ सशस्त्र पुलिस कर्मी ही उन विशिष्ट लोगों के विशेष बचाव के लिए होते हैं. 
अधिक खबरें
राज्य के सरकारी अस्पतालों में कर्मियों की अब  नहीं होगी कमी, अस्पतालों में उपलब्ध होंगी सारी आवश्यक मशीनें: अजय कुमार सिंह
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 7:54 PM

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में सभी सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षकों के साथ सदर अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन व्यवस्था पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की. उन्होंने सभी को विभागीय संकल्प 58 (21), दिनांक 11. 4.2025 के द्वारा निर्गत 'अस्पताल प्रबंधन हेतु मार्गदर्शिका' के अनुरूप कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया.

चारा घोटाला मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई, CBI की ओर से लालू यादव की सजा बढ़ाए जाने को लेकर याचिका दाखिल
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 7:28 PM

पूर्व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से जुड़े चारा घोटाला मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सीबीआई की ओर से लालू प्रसाद यादव की सजा बढ़ाए जाने को लेकर याचिका दाखिल की गई है. सीबीआई की अधिवक्ता ने अदालत से समय दिए जाने की मांग की है जिसे अदालत ने स्वीकार किया. मामला देवघर जिले में चारा घोटाले से जुड़ा है. बता दें कि साढ़े तीन साल सजा को और बढ़ाये जाने को लेकर CBI ने याचिका दायर की है.

हत्या के मामले में बाप-बेटा को दोषी करार, 29 अप्रैल को सजा के बिंदु पर होगी सुनवाई
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 7:03 PM

हत्या के मामले में बाप-बेटा को दोषी करार दिया गया है. 29 अप्रैल को सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी. अपर न्याययुक्त संजीव झा की कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. आरोपी सूरज उरांव और मोगोचंद्र उरांव कर रहे थे ट्रायल फेस कर रहे थे. दोनों को प्रयुक्त साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने दोषी करार दिया. बता दें कि बेड़ो निवासी सोनी कुमारी ने अपने पति सूरज उरांव के साथ ससूराल वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मोबाइल के लिए हुए मामूली विवाद में सोनी की मां की हत्या कर दी गई थी.

नेपाली राजदूतावास द्वारा आयोजित बिजनेस समिट में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स की सहभागिता
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:46 PM

नेपाली राजदूतावास द्वारा भारत नेपाल इकॉनमिक को-ऑपरेशन की संभावनाओं पर चर्चा हेतु आज पटना में आयोजित बिजनेस समिट में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने शामिल होकर, पूर्वी भारत के क्षेत्र को देश का ग्रोथ इंजन बताया. बैठक में नेपाल के मंत्री तारानाथ अधिकारी, नेपाल के एम्बेसडर डॉ0 शंकर प्रसाद शर्मा, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसियेशन, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स, एसोचैम, बिरगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी शामिल थे. समिट के आरंभ में नेपाली राजदूतावास द्वारा नेपाल में व्यापार की संभावनाओं से अवगत कराते हुए, एक दूसरे के परस्पर समन्वय से दोनों ही देश के बीच आर्थिक संभावनाओं को गति देने में एक दूसरे के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया गया.

पत्नी के रहते 6 बच्चों की मां से बनाता रहा अवैध संबंध, आरोपी और महिला को 1-1 साल की सजा
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:24 PM

पत्नी के रहते 6 बच्चों की मां से अवैध संबंध बनाता रहा. मामले में आरोपी नेपोलियन महली और 6 बच्चों की मां सहोदरी देवी को 1-1 साल की सजा और दोनों पर 10- 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है. न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. नामकुम निवासी आरती महली ने अपने पति नेपोलियन महली और चचेरी जेठानी सहोदरी देवी के खिलाफ 24 मार्च 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी.