Monday, Mar 10 2025 | Time 02:49 Hrs(IST)
देश-विदेश


भूलकर भी संतरा-नींबू जैसे खट्टे फलों के साथ नहीं खानी चाहिए ये चीजें, हो सकता है भारी नुकसान

भूलकर भी संतरा-नींबू जैसे खट्टे फलों के साथ नहीं खानी चाहिए ये चीजें, हो सकता है भारी नुकसान

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: मौसमी फल खाने से आपके शरीर को कई न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं. खट्टे फलों विटामिन सी का बेहतरीन सोर्स होते है और ये इम्यूनिटी को बूस्ट करते है, जो इंफेक्शन, बीमारियों आदि से लड़ने में मजबूत बनाता हैं. खट्टे फल जैसे संतरा, मौसंबी, नींबू, आंवला आदि विटामिन सी के अलावा और भी कई न्यूट्रिएंट्स के सोर्स हैं. साथ ही इनमें साइट्रिक एसिड है जो एक नेचुरल अम्ल है और ये फलों को खटास देता हैं. ऐसे में खट्टे फलों के साथ कुछ ऐसी चीजें नहीं खाना चाहिए. 
 
खट्टे फलों खाने से फ्रेश फील होता हैं. साथ ही ये न सिर्फ रोग प्रतिरोधक की क्षमता को बढ़ाते है, बल्कि त्वचा को भी हेल्दी बनाते हैं. ये फल किडनी स्टोन वाले लोगों के लिए भी फायदेमंद है और ये शरीर को हाइड्रेट रखते हैं. 
 
स्टार्च वाले फूड्स 
खट्टे फल खाने के तुरंत बाद स्टार्च वाले फूड्स खाने से बचना चाहिए. जैसे पास्ता, आलू, चावल. इनमें मौजूद स्टार्च और साइट्रिक एसिड के कारण पेट में गैस की समस्या और पोषक तत्वों के ऑब्जर्वेशन में भी रुकावट आती हैं.
 
मीठी चीजों का सेवन 
खट्टे फल खाने के तुरंत बाद ज्यादा मीठे स्नैक्स, डेजर्ट जैसी चीजें खाने से बचना चाहिए. जिसके कारण एसिडिटी होती है और ये चीनी का अवशोषण शरीर में बढ़ सकता है, जिससे ब्लड शुगर बढ़ता हैं.
 
 
डेयरी प्रोडक्ट 
कस्टर्ड जैसे डिश बनाते वक्त फलों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए, क्योंकि डेयरी प्रोडक्ट्स के साथ खट्टे फलों को पचाना बेहद मुश्किल होता हैं. कभी भी कस्टर्ड में खट्टे फल नहीं डालने चाहिए. इसके अलावा खट्टे फल खाने के तुरंत बाद ही दूध, दही, पनीर आदि भी नहीं खाना चाहिए.
 
कैफीन वाली ड्रिंक्स 
खट्टे फल खाने के बाद तुरंत बाद ही कैफीन वाली ड्रिंक्स नहीं लेने चाहिए. कैफीन ड्रिंक्स जैसे चाय, कॉफी लेने से हमेशा बचना चाहिए, वरना इससे आपको मितली, सिरदर्द और एसिडिटी की दिक्कत हो सकती हैं.
 
अधिक खबरें
New Rules of GST: 1 अप्रैल से GST के बदल जाएंगे ये नियम, आपके जेब पर पड़ेगा अच्छा-ख़ासा असर
मार्च 09, 2025 | 09 Mar 2025 | 8:16 PM

जीएसटी में फर्जीवाड़ा करना और जीएसटी डाटा चुराना अब आसान नहीं होगा. 2025 के अप्रैल महीने के शुरुआत से यानी 1 अप्रैल से सभी यूजर्स जो जीएसटी में पंजीकृत है, उनके लिए मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (एमएफए) नियम लागू होने जा रहा है. इसके लागू हो जाने के बाद जीएसटी में किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा करना और जीएसटी इस्तेमाल करने वाले किसी अन्य यूजर के डाटा को चुराना आसान नहीं होगा.

कॉलेज के Teacher ने बढ़िया डांस परफॉर्मेंस के लिए छात्राओं को दवाई के नाम पर पिलाई शराब, छात्राओं ने किया बवाल
मार्च 09, 2025 | 09 Mar 2025 | 7:08 PM

अक्सर स्कूल या कॉलेज में डांस और अन्य प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कई सारे प्रतियोगिताएं का भी आयोजन किया जाता है. ऐसे में कई बच्चे अपने परफॉर्मेंस को लेकर घबरा जाते है. उनके कोच या टीचर उन्हें बातों से प्रेरित करते है, ताकि वह अच्छा प्रदर्शन कर पाए. लेकिन एक कॉलेज में टीचर ने स्टेज पर अच्छे प्रदर्शन के लिए 15 छात्राओं को शराब पिला दी. जी हां आपने सही सुना, उस महिला टीचर ने शराब पीते हुए छात्राओं से यह कहा कि यह दवाई है. इसे पीने से वह लोग स्टेज पर अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.

अब बिहार में नहीं बजेंगे अश्लील गाने, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए सख्त आदेश, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
मार्च 09, 2025 | 09 Mar 2025 | 6:25 PM

अश्लील गानों पर बिहार पर रोक लगा दी गई है. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. कुछ दिनों बाद होली है. यह तो सभी को पता है कि होली में बड़ी संख्या में बोजपुरी गाने रिलीज होते है. ऐसे में होली के पहले ही यह बड़ा फैसला लिया गया है.

देवर ने भाभी साथ खेला खूनी खेल, हत्या कर खाट में बांध दी लाश, जानें पूरा मामला
मार्च 09, 2025 | 09 Mar 2025 | 5:28 PM

आपने ये बात तो सुना ही होगा कि भाभी और देवर का रिश्ता मां और बेटे जैसा होता है. कई बार बहुत सी फिल्में और सीरियल में भी देवर को यह कहते हुए देखा गया है कि भाभी मां समान होती है. लेकिन एक देवर ने अपनी भाभी के साथ एस कम किया जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. देवर ने अपनी भाभी के साथ खूनी-खेल खेला है. उसने अपनी ही भाभी की हत्या कर दी है. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस घटना की पूरी जानकारी देते है.

इस राज्य में होली से पहले तीन लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को लगा जोरदार झटका, नहीं मिलेगा फ्री राशन!
मार्च 09, 2025 | 09 Mar 2025 | 3:44 AM

देश के लोगों के लिए भारत सरकार बहुत सारी योजनाएं चलाती है. देश के अलग-अलग लोगों को सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ मिलता है. आज भी भारत देश में ऐसे बहुत से लोग है जो मेहनत करके भी अपने और अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी नहीं जुटा पाती है. भारत सरकार ऐसे लोगों को मदद करती है. नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत के तहत इन लोगों को सरकार बेहद कम दाम में राशन मुहैया करवाती है. सरकार इन्हें मुफ्त राशन की भी सुविधा प्रदान करती है. सरकार की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है. ऐसे में होली से पहले उत्तर प्रदेश के तीन लाख से ज्यादा राशन कार्ड होल्डर्स को बहुत ही तगड़ा झटका लगने वाला है. इन सभी को मिलने वाला फ्री राशन बंद हो सकता है. जी हां आपने सही सुना, आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.