न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेला 2025 के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की हैं. रेलवे प्रशासन ने मेला स्थल तक पहुंचने के लिए यात्रियों को आसानी से यात्रा कराने के उद्देश्य से 26 एक्सप्रेस ट्रेनों के अस्थाई ठहराव की घोषणा की हैं. यह ट्रेनें 10 जनवरी से लेकर 28 फरवरी, 2025 तक प्रयागराज के आसपास स्थित नैनी, भरतकूप और शिवरामपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी.
26 ट्रेनों का ठहराव, जानें कौन सी ट्रेनें रुकेंगी
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआओ पंकज कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह अस्थाई ठहराव 10 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक लागू रहेगा. इस दौरान, श्रद्धालु आसानी से इन ट्रेनों में बैठकर महाकुंभ मेले तक पहुंच सकते हैं.
आइए जानते है उन ट्रेनों की लिस्ट जिनका ठहराव इन स्टेशनों पर किया गया हैं:
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल से ट्रेन नंबर 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 07.33 पहुंचकर 07.35 बजे प्रस्थान करेगी.
- गोरखपुर से ट्रेन नंबर 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 10 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 17.00 पहुंचकर 17.02 बजे प्रस्थान करेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल से ट्रेन नंबर 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा एक्सप्रेस 09 जनवरी से 27 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 07.33 पहुंचकर 07.35 बजे प्रस्थान करेगी.
- छपरा से ट्रेन नंबर 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 09 जनवरी से 27 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 17.00 पहुंचकर 17.02 बजे प्रस्थान करेगी.
- दुर्ग से ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 09 जनवरी से 27 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 10.03 पहुंचकर 10.05 बजे प्रस्थान करेगी.
- नौतनवा से ट्रेन नंबर नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 11 जनवरी से 22 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 20.43 पहुंचकर 20.45 बजे प्रस्थान करेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल से ट्रेन नंबर 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बलिया एक्सप्रेस 09 जनवरी से 27 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 15.18 पहुंचकर 15.20 बजे प्रस्थान करेगी.
- बलिया से ट्रेन नंबर 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 10 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 19.48 पहुंचकर 19.50 बजे प्रस्थान करेगी.
- रक्सौल से ट्रेन नंबर 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 11 जनवरी से 22 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 07.33 पहुंचकर 07.35 बजे प्रस्थान करेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल से ट्रेन नंबर 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस 13 जनवरी से 24 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 15.43 पहुंचकर 15.45 बजे प्रस्थान करेगी.
- पुणे से ट्रेन नंबर 11307 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 09 जनवरी से 27 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 15.43 पहुंचकर 15.45 बजे प्रस्थान करेगी.
- गोरखपुर से ट्रेन नंबर 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 11 जनवरी से 22 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 00.50 पहुंचकर 00.52 बजे प्रस्थान करेगी.
- पुणे से ट्रेन नंबर 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस 05 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 15.43 पहुंचकर 15.45 बजे प्रस्थान करेगी.
- दरभंगा से ट्रेन नंबर 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस 10 जनवरी से 21 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 07.33 पहुंचकर 07.35 बजे प्रस्थान करेगी.
- दरभंगा से ट्रेन नंबर 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 07.33 पहुंचकर 07.35 बजे प्रस्थान करेगी.
- अहमदाबाद से ट्रेन नंबर 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 10 जनवरी से 21 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 19.50 पहुंचकर 19.52 बजे
- चेन्नई सेंट्रल से ट्रेन नंबर 12669 चेन्नई सेंट्रल-छपरा एक्सप्रेस 11 जनवरी से 24 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 01.03 पहुंचकर 01.05 बजे प्रस्थान करेगी.
- छपरा से ट्रेन नंबर 12670 छपरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 04.48 पहुंचकर 04.50 बजे प्रस्थान करेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल से ट्रेन नंबर 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस 09 जनवरी से 27 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 03.23 पहुंचकर 03.25 बजे प्रस्थान करेगी.
- गोरखपुर से ट्रेन नंबर 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 10 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 23.48 पहुंचकर 23.50 बजे प्रस्थान करेगी.
- मऊ से ट्रेन नंबर 15181 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 11 जनवरी से 22 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 05.43 पहुंचकर 05.45 बजे प्रस्थान करेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल से ट्रेन नंबर 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस 13 जनवरी से 24 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह नैनी जं. स्टेशन पर 08.05 पहुंचकर 08.07 बजे प्रस्थान करेगी.
- ग्वालियर से ट्रेन नंबर 11107 ग्वालियर-बनारस एक्सप्रेस 09 जनवरी से 27 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह भरतकूप स्टेशन पर 03.08 पहुंचकर 03.10 बजे तथा शिवरामपुर स्टेशन 03.16 बजे पहुंचकर 03.18 बजे प्रस्थान करेगी.
- बनारस से ट्रेन नंबर 11108 बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस 09 जनवरी से 27 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह शिवरामपुर स्टेशन पर 00.09 बजे पहुंचकर 00.11 बजे तथा भरतकूप स्टेशन 00.17 पहुंचकर 00.19 बजे प्रस्थान करेगी.
- लखनऊ जं. से ट्रेन नंबर 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस 10 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह भरतकूप स्टेशन पर 23.00 पहुंचकर 23.02 बजे तथा शिवरामपुर स्टेशन 23.11 बजे पहुंचकर 23.13 बजे प्रस्थान करेगी.
- जबलपुर से ट्रेन नंबर 15206 जबलपुर-लखनऊ जं.एक्सप्रेस 09 जनवरी से 27 फरवरी, 2025 तक चलेगी और यह शिवरामपुर स्टेशन पर 02.22 बजे पहुंचकर 02.24 बजे तथा भरतकूप स्टेशन पर 02.30 पहुंचकर 02.32 बजे प्रस्थान करेगी.
यह भी पढ़े: Mahakumbh 2025: क्या महाकुंभ के लिए फ्री ट्रेनें चला रही Indian Railway? रेल मंत्रालय ने जारी किया बयान