न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जरा सी बेवकूफी के कारण अच्छे से अच्छे लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है और ऐसा ही कुछ तेलंगाना में भी हुआ हैं. जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं. आइए जानते है क्या है पूरा मामला
दरअसल, तेलंगाना के नारसिंगी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको को हैरान कर दिया हैं. देर रात एक शराब की दुकान जिसका नाम कनकदुर्गा वाइन्स है, वहां एक चोर घुस आया. जब तक वह टाइल्स हटाकर अंदर घुसा था तब तक उसका प्लान क्लियर था पर कहते है न शराब अच्छे-अच्छों को हालात खराब कर देता है, कुछ ऐसा ही उस चोर के साथ हुआ जब उसके सामने शराब की बोतलें आ गई.
ऐसे की चोरी
सबसे पहले चोर ने सीसीटीवी की लाइन काट दी, उसके बाद फटाफट पैसे निकाले और साथ ही हार्ड ड्राइव भी उठा लिया लेकिन शराब को अपनी आंखों के सामने देखकर उससे कंट्रोल नहीं हुआ. वह उधर ही बैठकर शराब पीने लगा. चोर ने इतनी शराब पी ली थी कि वह नशे में चूर हो गया था. अगली सुबह जब दुकान मालिक अंदर आया तब चोर जमीन पर सो रहा था और उसके आसपास पैसे ही पैसे थे. जिसे देखकर दुकानदार शॉक में चला गया. जिसके बाद उसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. टीम ने मौके पर पहुंचकर नशे में डूबे चोर को हिरासत में ले लिया. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी के होश में आने का इंतजार किया जा रहा हैं.