Sunday, Jan 5 2025 | Time 03:50 Hrs(IST)
झारखंड


चोरों ने ज्वेलरी दुकान में की सेंधमारी, ले उड़े लाखों रुपए के जेवर

चोरों ने ज्वेलरी दुकान में की सेंधमारी, ले उड़े लाखों रुपए के जेवर

न्यूज़11 भारत


सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के बानो थाना क्षेत्र के पास बिरसा चौक में चोरों ने सेंधमारी कर रीना ज्वेलर्स नामक एक ज्वेलरी दुकान में लाखों के सामान की चोरी की. जानकारी के अनुसार रीना ज्वेलर्स के पीछे की दीवार तोड़ कर अज्ञात चोरों ने कटर द्वारा तिजोरी लॉकर काट कर लॉकर में रखे लाखों के आभूषण की चोरी एवं  शो केस में रखे अन्य सामानों पर चोरों ने हाथ साफ किया. जिसमे 2लाख 50 हजार की चांदी, 1लाख 50 हजार रुपये के सोने के जेवरात को चोरी हो गई.

 

सुबह जब रीना ज्वेलर के  मालिक दुकान खोलने पहुंचे और दुकान खोलने के बाद  देखा कि समान बिखरी पड़ी हैं. तिजोरी का लॉकर टूटा हुआ है और पीछे की दीवार भी टूटी पड़ी है. इसकी सूचना अपने परिजन एवं बानो थाना प्रभारी को दी.दुकान के सामने का दरवाजा ठीक रहने के कारण सुबह आसपास के दुकान खुलने पर किसी को जानकारी नहीं हुई थी. घटना की जानकारी  मिलने पर बानो इंस्पेक्टर  , बानो थाना प्रभारी विकास कुमार घटना स्थल पहुंचकर कर स्थिति का जायजा लिये. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में संलिप्त चोरों को पकडने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जाएगा.

 


 

 
अधिक खबरें
असामाजिक तत्वों ने दुकान में जमकर की तोड़फोड़, पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 10:02 PM

देर शाम आसामाजिक तत्व किस्म के युवकों ने एक दुकान में लाठी डंडे से जमकर तोड़फोड़ किया है दुकान को पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। दुकानदार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है वहीं दुकानदार ने बेंगाबाद थाने में आवेदन कर प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है पूरा मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद गाँव का है सोनबाद गांव निवासी वीरेंद्र मंडल ने बताया कि वह अपने गांव में इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता है देर शाम दुकान में अपनी बेटा को रखकर किसी काम से बाजार गया था.

चंदवा के बंद पड़े अभिजीत प्लांट के सीएचपी कोल बेड एरिया में लगी भीषण आग
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:51 PM

चंदवा के बना चकला स्थित बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट के सीएचपी कोल बेड एरिया में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगी के बाद उठ रही धुंआ व आग की लपटों के उठता देख क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि घण्टों आग की लपटे उठने के बावजूद न हीं प्लांट प्रबंधन और न हीं प्रशासन की ओर से आग पर काबू पाने की दिशा में कोई कदम उठाया गया, जिस कारण आग तेजी से बढ़ती चली जा रही थी.

राज्यसभा सांसद ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा की, कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:42 PM

संगठन पर्व के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान को चला रही है। मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत राज्य में 60 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

पीएम जनमन योजना के तहत किये जा रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया समीक्षा
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:39 PM

रायकेला समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के कुचाई,चांडील एवं नीमडीह प्रखण्ड अन्तर्गत (पीभीटीजी गांव) बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में चल कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

खूंटी महिला थाना की पूर्व प्रभारी दुलारमनी टुड्डू ने सपरिवार किया कंबल वितरण, कहा- जरूरतमंद की सेवा करना ही लक्ष्य
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:33 PM

खूंटी जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से राहत दिलाने के लिए खूंटी महिला थाना के पूर्व प्रभारी दुलारमनी टुड्डू ने सपरिवार खूंटी आकर कंबल वितरण किया. दुलारमनी टुड्डू ने खूंटी के दुकानों में काम करने वाली मजदूर तथा दादुल घाट आदि जगहों में जाकर जरूरतमंद वृद्धाओं के बीच कंबल वितरण किया.