न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के बानो थाना क्षेत्र के पास बिरसा चौक में चोरों ने सेंधमारी कर रीना ज्वेलर्स नामक एक ज्वेलरी दुकान में लाखों के सामान की चोरी की. जानकारी के अनुसार रीना ज्वेलर्स के पीछे की दीवार तोड़ कर अज्ञात चोरों ने कटर द्वारा तिजोरी लॉकर काट कर लॉकर में रखे लाखों के आभूषण की चोरी एवं शो केस में रखे अन्य सामानों पर चोरों ने हाथ साफ किया. जिसमे 2लाख 50 हजार की चांदी, 1लाख 50 हजार रुपये के सोने के जेवरात को चोरी हो गई.
सुबह जब रीना ज्वेलर के मालिक दुकान खोलने पहुंचे और दुकान खोलने के बाद देखा कि समान बिखरी पड़ी हैं. तिजोरी का लॉकर टूटा हुआ है और पीछे की दीवार भी टूटी पड़ी है. इसकी सूचना अपने परिजन एवं बानो थाना प्रभारी को दी.दुकान के सामने का दरवाजा ठीक रहने के कारण सुबह आसपास के दुकान खुलने पर किसी को जानकारी नहीं हुई थी. घटना की जानकारी मिलने पर बानो इंस्पेक्टर , बानो थाना प्रभारी विकास कुमार घटना स्थल पहुंचकर कर स्थिति का जायजा लिये. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में संलिप्त चोरों को पकडने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जाएगा.