राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्क: आवास एवं शहरी मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मंगलवार क़ो चंदवा प्रखंड में दो जगहों में सभा आयोजित कर लोगों को संबोधित किया. पहली सभा भूषाड़ में हुई. ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मंत्री का स्वागत किया. मंत्री तोखन साहू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में जो सरकार झारखंड में है, उनसे न तो विकास की उम्मीद की जा सकती है और न ही लोगों की सुरक्षा की उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा कि झारखंड को अलग राज्य का दर्जा देने का काम बीजेपी ने किया था, इसलिए इस राज्य को विकास के शिखर पर ले जाने का काम भी भाजपा ही कर सकती है. तोखन साहू ने आगे कहा कि हेमंत सोरेन सरकार से जनता को किसी प्रकार की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि यह सरकार खुद ही एक सबसे बड़ी समस्या है. इसलिए झारखंड की समस्या से निजात दिलाने के लिए झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी जरूरी है.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी कार्यकर्ता ठीक उसी प्रकार सक्रिय हो जाएं, जिस प्रकार किसान अपने खेतों में अन्न उपजाने के लिए कड़ी मेहनत करता है. उन्होंने आगामी 13 नवंबर को भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम के पक्ष में मतदान करने की आह्वाहन किया. वही मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता ने भाजपाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रचंड बहुमत के साथ प्रकाश राम को जिताना है, क्षेत्र में रुके हुए विकास के कार्य को आगे बढ़ाना है. भूषाड़ में जहां पंचायत अध्यक्ष मनोज पाठक की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गयी वही दूसरी ओर चंदवा में महेंद्र साहू के आवास में आयोजित सभा की अध्यक्षता धनेश प्रसाद ने की. सभा का संचालन आदर्श रविराज और मनीष गुप्ता ने किया.
मौके पर मंडल महामंत्री दीपक निषाद, राजु उरांव, नावाहिर उरांव, राजीव उरांव, निर्मल उरांव, जगेश्वर गंझु, प्रेम उरांव, रतनु गंझु, संदीप उरांव, बबलू सोनी, उमाशंकर चैतन्य,अजय कुमार, सतीश प्रसाद समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.