न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आजकल के युवा जेनेरेशन के खान पान मे काफी बदलाव देखा गया है. जहां पहले के लोग स्वादिष्ट घर का खाना खाना पसंद करते थे वहीं आजकल के बच्चे जंक व स्ट्रीट फुड खाने के शौकीन हो गए हैं. इसी खानपीन से युवाओं में मोटापे की बीमारी बढ़ गई है. लोग प्रोसेस्ड फुड व चीनी ज्यादा खाना पसंद करते हैं. जिसके कारण उसका स्वास्थय दिन ब दिन बिगड़ता देखा जा सकता है. नए आर्थिक डेटा बोलता है कि भारत में 54 फीसदी बीमारी अनहेल्दी डाइट के कारण हैं.
सर्वेक्षण में कहा गया है कि मोटापा एक चिंताजनक बीमारी है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने सोमवार को सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत में एडल्ट की आबादी बुरी तरीके से मोटापा के चपेट में आ रहा है.
सर्वे के अनुसार
NFHS के अनुसार मोटापे की समस्या गांवो की तुलना में शहरों में ज्यादा है, शहरो में पुरुषों की मोटापे की दर 29.8% है वहीं गांव में 19.3% है. देश के कुछ गांवो में उम्रदराज आबादी के लिए मोटापा एक चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है. ऐसे में लोगों की लाइफस्टाइल सुधारने की जरुरत है. दिल्ली में मोटापे से ग्रस्त महिलाओँ का अनुपात 41 फीसदी है वहीं पुरुषों के लिए ये 38 फीसदी है. तमिलनाड्डू में पुरुष 37 फीसदी तो महिला 40.4 फीसदी है. वहीं आंध्र प्रदेश में महिला 36.3% वहीं पुरुष 31.1% है.