न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भारत के गुजरात में स्थित पालिताना शहर को देश का सबसे शाकाहारी शहर के रुप में देखा जाता है. यहां हर प्रकार का मांसाहारी चीजों को पकने व बिकने पर पूरी तरह से प्रतिवंध लगा दिया गया है. यहां पर जानवरों की हत्या पर भी बैन लगा दिया गया है. बताया जा रहा है कि 2024 में एक आंदोलन जैनियों के द्वारा चलाया गया था जिसमें 250 मांस की दुकानों को बंद करवा दिया गया था. अब तो वडोदरा, अहमदाबाद, राजकोट जैसे शहर भी इस राह पर चलना शुरु कर चुके हैं. एक मात्र शहर जो पूरी तरह से शुद्धता के राह पर अपना कदम आगे बढ़ा चुका है, इसे शाकाहारी शहर के नाम से भी जाना जाने लगा है. यहां तो अंडा तक बेचना अपराध माना जाने लगा है.
दुनिया का इकलौता शहर
गुजरात में भावनगर जिले के पालिताना नाम का शहर जहां पूरी तरीके से मांस को प्रतिबंधित कर शाकाहारी बना दिया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का इकलौता शहर है पालिताना. सरकार ने यहां 2024 मे जानवरों को पूरी तरह से मारने पर प्रतिबंध लगा दिया था. उस समय से यहां मांसाहारी पूरी तरह से बंद है. दुनिया में एक अलग पहचान बना चुकी है ये शहर. पालिताना को जैन धर्म का पवित्र स्थल भी माना जाता है. यहां लगभग 800 से भी अधिक मंदिर है. जैनियों के शांतिपूर्ण विरोध करने के बाद प्रशासन ने यहां के 250 मांस दुकानों को बंद करवा दिया था. बता दें कि जैन धर्म में प्रत्येक जीव चाहे वो कितना भी छोटा क्यों न हो आत्मा से युक्त माना जाता है. जैन प्रमुख का कहना है कि धर्मस्थल के आसपास में इस तरह के दुकान से न केवल धार्मिक भावना को ठेस पहुंचता है बल्कि क्षेत्र का वातावरण भी प्रदूषित होता है. पालिताना से शुरु हुई ये पहल अब तो राजकोट, वडोदरा, अहमदाबाद, जूनागढ़ तक पहुंच गई है,इन जगहों पर सार्वजनिक स्थानों पर मांस के बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.