न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: डर की कोई सीमा नहीं होती. किसी को ऊंचाई से डर लगता है तो किसी को अंधेरे से लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी को केले से डर लगता है? जी हां, स्वीडन की लैंगिक समानता मंत्री पॉलिना ब्रैंडबर्ग (Paulina Brandberg) को केले देखकर ही डर लगने लगता हैं. इसे मेडिकल भाषा में Bananaphobia कहा जाता हैं.
क्या है Bananaphobia?
Paulina ने 2020 में अपने इस अजीबोगरीब डर का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि केले देखते ही उनकी धड़कन तेज हो जाती है और वह घबराने लगती हैं. यही वजह है कि जब वह किसी दौरे पर जाती है, तो उनके आसपास से सारे केले हटा दिए जाते हैं.
कैसे होता है ये Phobia?
विशेषज्ञों के मुताबिक, फल और सब्जी से डरना बेहद दुर्लभ हैं. इसे Fructophobia कहा जाता हैं. यह किसी ट्रॉमेटिक अनुभव, जेनेटिक वजहों या बचपन की किसी घटना के कारण हो सकता हैं.
क्या है इलाज?
- मनोचिकित्सकों के अनुसार, इस तरह के फोबिया का इलाज Cognitive Behavioral Therapy (CBT) और Exposure Therapy से संभव हैं. मरीज को धीरे-धीरे उस वस्तु के संपर्क में लाया जाता है जिससे वह डरता हैं.
- गंभीर मामलों में एंटी-एंजायटी दवाएं दी जा सकती हैं.
- मेडिटेशन और योग भी डर कम करने में सहायक होते हैं.
कितना दुर्लभ है यह फोबिया?
साइकेट्रिस्ट्स का कहना है कि फलों और सब्जियों से होने वाले फोबिया दुर्लभ हैं. अधिकतर लोग पानी, ऊंचाई या कीड़ों से डरते हैं. फल से डरने वाले लोग रेयर कैटेगरी में आते हैं.
डर की अनोखी कहानी
इस खबर के सामने आने के बाद पॉलिना ब्रैंडबर्ग का फोबिया चर्चा का विषय बन गया हैं. यह बताता है कि दुनिया में हर किसी का डर अलग होता हैं.