न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्रिकेट जगत में आप सब जानते है की क्रिकेटरों की कमाई काफी ज्यादा होती हैं. इनके अलावा और भी ऐसे कई लोग है जो क्रिकेट के दौरान अच्छी कमाई करते है, जिनमें से एक होते है मैच के दौरान कमेंट्री से मैच को और भी दिलचस्प बनाने वाले Commentator. अक्सर यह देखा जाता है की कमेंट्री बॉक्स में पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री करते नजर आते है और शायद उनमें कुछ ही ऐसे Commentator होते है जिनका क्रिकेट फिल्ड से कोई कनेक्शन नहीं होता हैं.
इतनी होती है कमाई
जानकारी के मुताबिक Commentator को पैसे मैच और दिन के आधार पर मिलते है, साथ ही एक जूनियर Commentator की कमाई 35-40 हजार की होती हैं. वहीं अनुभवी क्रिकेटर की कमाई 6-10 लाख की कमाई होती हैं. अगर Commentator एक साल में 100 दिन भी कमेंट्री करते है तो उनकी कमाई एक साल में 10 करोड़ तक की होगी. इसके अलावा उनकी Events और Motivational Speaker के तौर पर भी अच्छी कमाई होती हैं.