झारखंडPosted at: अक्तूबर 25, 2024 हिमंता के इस अंदाज ने जीता सबका दिल.. भूख मिटाने के आम अंदाज ने असम के सीएम को बनाया खास
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पद और पावर इंसान को ऊंचा नहीं बनाती. उस शख्सियत को खास बनाता है उसका आम अंदाज. असम के सीएम और झारखंड बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के आम अंदाज ने इस बात को ना सिर्फ साबित कर दिया. बल्कि इस दृश्य को देखने वाले हर शख्स का दिल जीत लिया. दरअसल चुनाव की आपाधापी और जीतोड़ मेहनत के बाद जब हिमंता बिस्वा सरमा को भूख महसूस हुई तो वो अपने सहकर्मियों और सहयोगियों के साथ पैदल ही पहुंच गए खाने पीने की दुकान, जहां एक आम आदमी की तरह खाने की चीजें पसंद की और लुत्फ उठाया.